रूस-यूक्रेन युद्ध।
कीवः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 3 साल होने में अब केवल 2, 3 महीने का समय शेष रह गया है। इस दौरान युद्ध ने और अधिक भयावह रूप धारण कर लिया है। दोनों देश एक दूसरे के ऊपर इस वक्त ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहे हैं। रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रूस ने यह हमला अपने परमाणु प्रमुख के बम ब्लास्ट में मारे जाने के बाद किया है। इस हमले के बाद रूस ने कहा कि यूक्रेन के हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। कीव में सूर्योदय से ठीक पहले कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी। इससे लोगों में दहशत फैल गई। मिसाइल हमले से तीन जिलों में नुकसान हुआ और आग लग गई। शहर के प्रशासन ने यह जानकारी दी ।
630 से अधिक इमारतों को पहुंचा नुकसान
प्रशासन ने कहा कि रूस के इस हमले में 630 आवासीय इमारतों, 16 चिकित्सा केंद्रों और 30 स्कूलों को नुकसान हुआ। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला शुक्रवार को रोस्तोव सीमा क्षेत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले के जवाब में किया गया। रूस के अनुसार, यूक्रेन ने हमले में अमेरिका में निर्मित छह ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम” मिसाइलों और ब्रिटेन से मिलीं चार ‘स्टॉर्म शैडो एयर-लॉन्च’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हालांकि उसने यूक्रेन के इस हमले से हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। (एपी)
Latest World News
Source link
#रस #और #यकरन #न #एक #दसर #पर #कर #द #मसइल #क #बरश #कइय #क #मत #और #सकड #इमरत #धवसत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-and-ukraine-rained-missiles-on-each-other-many-died-and-hundreds-of-buildings-collapsed-2024-12-20-1099347