0

रूस का क्रिसमस पर पूरे यूक्रेन में हमला: 78 मिसाइलें, 106 ड्रोन्स दागे; जेलेंस्की बोले- पुतिन इंसान नहीं, हमले के लिए जानबूझकर ये दिन चुना

कीव17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूस ने 25 दिसंबर को यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले किए हैं। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक रूस ने क्रिसमस पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोनों दागे। इसमें 21 लोग घायल हुए हैं जबकि 1 की मौत हो गई है।

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक सबसे बड़ा हमला खार्किव शहर पर किया गया। इसके अलावा निप्रो, क्रेमेनचुक, क्रिवी रिह और इवानो-फ्रैंकिवस्क पर भी हमले हुए। यहां एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर समेत रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।

लोकल मीडिया के मुताबिक रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से भी हमले किए हैं।​​​​​ रूस ने ब्लैक सी से ये मिसाइलें दागीं। खार्किव के गवर्नर ने बताया कि रूस ने उनके शहर पर कम से कम 7 मिसाइलें दागीं जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के कई शहरों ने हमले के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे ‘अमानवीय’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि पुतिन इंसान नहीं हैं। उन्होंने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस का दिन चुना। वहीं, यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी DTEK ने कहा कि रूस का यूक्रेनी एनर्जी सिस्टम पर 13वां बड़ा हमला है।

रूसी मिसाइल के हमले के बाद फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए।

रूसी मिसाइल के हमले के बाद फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए।

रूस ने जेलेंस्की के होम टाउन को भी निशाना बनाया

रूस ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के होम टाउन क्रिवी रिह पर भी मिसाइल हमले किए हैं। एक अपार्टमेंट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। वहीं, यूक्रेन के एक और शहर निप्रो पर भी मिसाइल हमले हुए।

रूस का दावा है कि उसने इस साल 190 से ज्यादा यूक्रेनी बस्तियों पर कब्जा कर लिया है। वहीं, यूक्रेन गोला-बारूद और सैनिकों की कमी से जूझ रहा है।

इस बीच, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद युद्ध खत्म करने का वादा किया है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी ठोस योजना का खुलासा नहीं किया है।

रिहायशी इलाकों में हमले के बाद सुरक्षाबल लोगों की मदद कर रहे हैं।

रिहायशी इलाकों में हमले के बाद सुरक्षाबल लोगों की मदद कर रहे हैं।

रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन को चेतावनी दी

इससे पहले रूसी वायु सेना कहा था कि उन्होंने 24-25 दिसंबर की रात में यूक्रेन के 59 ड्रोन को मारकर गिराया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेनी हमले को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेनी सरकार आम नागरिकों को निशाना बना रही है।

लावरोव ने चेतावनी दी कि यूक्रेन का ये हमला जारी रहा तो रूस और ज्यादा कड़े कदम उठाएगा। इससे पहले यूक्रेन ने 21 दिसंबर को रूस के कजान शहर पर 8 ड्रोनों से हमला किया था। इनमें से 6 अटैक रिहायशी इमारतों पर हुए। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है।

यूक्रेन ने शुक्रवार को भी रूस के कुर्स्क बॉर्डर पर अमेरिकी मिसाइलें दागीं थीं। इसमें 6 लोग मारे गए थे। इसके तुरंत बाद रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हुई थी।

———————————————–

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रूस ने यूक्रेन पर 210 मिसाइल-ड्रोन दागे:दावा- अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल इस्तेमाल करने की इजाजत दी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूसी हमले से हुए नुकसान का वीडियो शेयर किया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूसी हमले से हुए नुकसान का वीडियो शेयर किया।

रूस ने यूक्रेन पर 120 मिसाइल और 90 ड्रोन के साथ रविवार देर रात बड़ा हमला कर दिया। रूसी हमले में यूक्रेन के पावर सिस्टम को निशाना बनाया गया है। कई पावर प्लांट और ट्रांसफॉर्मर बुरी तरह से डैमेज हुए हैं, जिसके बाद देश में पावर कट का ऐलान कर दिया गया है। हमले में बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और ड्रोन से राजधानी कीव, डोनेट्स्क, ल्वीव, ओडेसा सहित यूक्रेन के कई हिस्सों को निशाना बनाया गया। अपने डिफेंस में यूक्रेन ने 140 रूसी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रस #क #करसमस #पर #पर #यकरन #म #हमल #मसइल #डरनस #दग #जलसक #बल #पतन #इसन #नह #हमल #क #लए #जनबझकर #य #दन #चन
https://www.bhaskar.com/international/news/russia-attacks-ukraine-on-christmas-night-134182397.html