0

रूस के आसमान में Asteroid की एंट्री, आधी रात तक जागते रहे लोग! फ‍िर क्‍या हुआ? देखें

Asteroid : एस्‍टरॉयड का हमारी पृथ्‍वी की ओर आना जारी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके याकूतिया (Yakutia) में एक एस्‍टरॉयड ने लोगों को हैरान कर दिया। पृथ्‍वी के वायुमंडल में एंट्री करने के बाद याकूतिया के आसमान में एस्‍टरॉयड जलने लगा और कुछ समय बाद राख हो गया। हालांकि वैज्ञानिकों को इसकी आहट पहले ही हो गई थी। यही वजह है कि इस दफा सभी जरूरी कदम उठाए गए थे और लोकल मीडिया ने लोगों को अलर्ट भी किया था। 

यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) का कहना है कि जिस एस्‍टरॉयड ने पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश किया, वह 70 सेंटीमीटर (27.5 इंच) व्यास का था। इसे आकाश में दिखाई देने से लगभग 12 घंटे पहले खोज लिया गया था। एजेंसी ने बता दिया था कि यह पृथ्‍वी से टकराने वाला नहीं है। हालांकि उत्तरी साइबेरिया के आसमान में यह एक अच्‍छे आग के गोले के रूप में नजर आया। 

राख हुए एस्‍टरॉयड को अस्‍थायी रूप से Asteroid C0WEPC5 नाम दिया गया है, जिसने वहां के लोकल टाइम के अनुसार रात करीब 1.15 बजे आसमान में एंट्री की। याकूतिया में रहने वालों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एस्‍टरॉयड से जुड़ीं तस्‍वीरें शेयर की हैं। एक वीडियो में जलते हुए एस्‍टरॉयड को देखा जा सकता है। वह आग के गोले जैसा नजर आ रहा था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#रस #क #आसमन #म #Asteroid #क #एटर #आध #रत #तक #जगत #रह #लग #फर #कय #हआ #दख
2024-12-04 11:00:47
[source_url_encoded