Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी थी। अमेरिका से अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलें दागी थीं। रूस ने अब इस हमले का जवाब दिया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों से हमला किया है।
अस्त्रखान से दागी गई मिसाइलें
यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर जंग में पहली बार अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों (ICBM) का इस्तेमाल किया। यूक्रेन की वायुसेना ने बृहस्पतिवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जंग के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है।
अमेरिका की बड़ी भूमिका
गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब अमेरिका बड़ी भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी रक्षा सचिव ने भी बड़ी बात कही है। अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन को रूस के साथ जंग में एंटी पर्सनल लैंड माइंस का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।
कीव में अमेरिकी दूतावास बंद
रूस की तरफ से संभावित हमले को देखते हुए अमेरिका पहले ही सतर्क हो गया था। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कई मामलों में था वांछित
जेल से रिहा होते ही फिर दूसरे मामले में गिरफ्तार हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, जानें पूरा मामला
Latest World News
Source link
#रस #न #कय #पलटवर #यकरन #क #नपर #शहर #पर #इटरकनटनटल #मसइल #स #कय #हमल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/ukraine-says-russia-launched-intercontinental-ballistic-missile-at-dnipro-city-2024-11-21-1092279