0

रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल तो यूक्रेन ने उठाया बड़ा कदम, संसद सत्र भी किया रद्द – India TV Hindi

Russia Missile- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Russia Missile

कीव: रूस की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने के कारण युद्ध के और भड़कने की आशंका बढ़ गई है। जंग बढ़ने की आशंका को देखते हुए यूक्रेन की संसद ने शुक्रवार को अपना सत्र रद्द कर दिया। यूक्रेन के तीन सांसदों ने पुष्टि की है कि शहर के केंद्र में सरकारी भवनों पर रूसी मिसाइल हमलों के खतरे के कारण पहले से निर्धारित संसद सत्र रद्द कर दिया गया है। 

लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया

सांसद मायकीता पोतुरायेव ने कहा कि ना केवल संसद बंद है, बल्कि ‘‘उसके आसपास सभी वाणिज्यिक कार्यालयों और गैर सरकारी संगठनों के काम को सीमित करने की भी सिफारिश की गई है, और स्थानीय निवासियों को बढ़ते खतरे के बारे में चेतावनी दी गई है।’’ नाटो और यूक्रेन अगले मंगलवार को आपातकालीन वार्ता करेंगे। यह बैठक राजदूतों के स्तर पर होगी। मिसाइल की तैनाती से क्षेत्र में संभावित खतरे पर भी चर्चा होने की संभावना है। 

रूस ने ड्रोन से किया हमला

क्षेत्रीय प्रशासन ने शुक्रवार सुबह बताया कि रूसी सैनिकों ने रात में सुमी में ड्रोन से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस हमले में शहर के एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के ‘सुस्पिलने’ मीडिया ने सुमी के क्षेत्रीय प्रमुख वोलोदिमीर आर्टिउक के हवाले से बताया कि रूसी सेना ने इस क्षेत्र में पहली बार छर्रे से भरे ड्रोन का इस्तेमाल किया। ‘सुस्पिलने’ के अनुसार, आर्टिउक ने कहा, ‘‘इन हथियारों का इस्तेमाल लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है, वस्तुओं को नष्ट करने के लिए नहीं।’’ 

Russia Drone Attack

Image Source : FILE AP

Russia Drone Attack

कीव के दौरे पर चेक गणराज्य के विदेश मंत्री

चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की कीव के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर कीव के रेलवे स्टेशन से एक तस्वीर पोस्ट की। लिपावस्की ने पोस्ट किया, ‘‘मुझे इस बात में दिलचस्पी है कि यूक्रेन के लोग बम विस्फोटों से कैसे निपट रहे हैं, चेक की परियोजनाएं जमीन पर कैसे काम कर रही हैं और आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय सहायता को कैसे बेहतर तरीके से लक्षित किया जाए। मैं यहां इन सब पर चर्चा करूंगा।’’ 

रूस की नई मिसाइल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को एक संबोधन में कहा था कि यूक्रेन की ओर से रूस के भीतरी क्षेत्र में हमला करने में सक्षम लंबी दूरी की अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों के इस्तेमाल के जवाब में रूस ने मध्यम दूरी की एक नई बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इसने मध्य यूक्रेन के नीपर में एक मिसाइल फैक्टरी पर हमला किया। पुतिन ने आगाह किया है कि यूक्रेन में अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली नई मिसाइल को रोकने में असमर्थ होगी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी कर्मचारियों को जारी की गई चेतावनी, वजह है चौंकाने वाली

चीन ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब इन देशों के नागरिकों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Latest World News



Source link
#रस #न #दग #बलसटक #मसइल #त #यकरन #न #उठय #बड #कदम #ससद #सतर #भ #कय #रदद #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-fired-ballistic-missile-ukraine-cancelled-the-parliament-session-know-details-2024-11-22-1092671