कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया में बुधवार को रूस के घातक हमला किया है। रूस की तरफ से किए गए मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है।
जारी की गई थी चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा घायलों को इलाज किया जा रहा था। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए हैं। हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने जापोरिज्जिया क्षेत्र में ‘हाई-स्पीड मिसाइलों’ और ‘ग्लाइड बमों’ के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी।
यूक्रेन ने भी किया हमला
इस बीच यूक्रेन की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने रूस के भीतर एक ईंधन भंडारण डिपो पर हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई। यह ईंधन भंडारण डिपो रूसी वायुसेना के एक महत्वपूर्ण अड्डे को आपूर्ति करता है। रूसी अधिकारियों ने क्षेत्र में एक बड़े ड्रोन हमले की बात स्वीकार की और कहा कि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए एक आपातकालीन कमान केंद्र स्थापित किया है।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने क्या कहा
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यह हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के पास भंडारण सुविधा पर हुआ, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक बयान में कहा कि डिपो पास के एक हवाई क्षेत्र को आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल उन विमानों द्वारा किया जाता है जो सीमापार यूक्रेन में मिसाइलें दागते हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
किम जोंग उन के गजब फरमान, हॉट डॉग खाया तो आएगी शामत; तलाक लेने पर मिलेगी सजा
साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल
Latest World News
Source link
#रस #न #यकरन #शहर #पर #कय #भयनक #मसइल #हमल #क #मत #घयल #हए #दरजन #लग #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russian-missile-attack-on-southern-ukraine-city-has-killed-at-least-13-civilians-2025-01-08-1103898