0

रूस ने यूक्रेन को दिया झटका, ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को मार गिराया – India TV Hindi

Russia Ukraine War (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Russia Ukraine War (सांकेतिक तस्वीर)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग खतरनाक मोड़ लेती जा रही है। यूक्रेन ने अमेरिकी हथियारों के बाद अब रूस पर ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ क्रूज मिसाइलों से हमला किया है। इस बीच रूस की तरफ से कहा गया है कि उसने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों, छह एचआईएमएआरएस रॉकेट और 67 ड्रोन को नष्ट कर दिए। यूक्रेन में ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ के बारे में मंत्रालय की ओर से दैनिक तौर पर प्रदान की जाने वाली जानकारी में यह घोषणा की गई। इसमें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में यह घटना कब और कहां हुई या मिसाइल किसको निशाना बनाने के लिए दागी गई थीं। 

रूस पहले भी नष्ट कर चुका है मिसाइलें

ब्रिटेन निर्मित ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को गिराने की मॉस्को की यह पहली सार्वजनिक घोषणा नहीं है। रूस ने पूर्व में भी अपने कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में इस तरह की कुछ मिसाइलों को नष्ट करने की बात कही थी।

रूस ने ICBM मिसाइलों से किया हमला

इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर जंग में पहली बार अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों (ICBM) का इस्तेमाल किया। यूक्रेन की वायुसेना ने बृहस्पतिवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जंग के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है।

यह भी पढ़ें: 

Russia Ukraine War: रूस ने किया पलटवार, यूक्रेन के निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से किया हमला

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कई मामलों में था वांछित

Latest World News



Source link
#रस #न #यकरन #क #दय #झटक #बरटश #सटरम #शड #मसइल #क #मर #गरय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-military-says-it-shot-down-british-made-storm-shadow-missiles-2024-11-21-1092298