कीव: रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन में महीनों तक चली लड़ाई के बाद महत्वपूर्ण शहर कुराखोव पर कब्जा कर लिया है। कुराखोव पूर्वी सीमा रेखा पर यूक्रेनी सेना के लिए एक महत्वपूर्ण गढ़ है। इसमें एक औद्योगिक क्षेत्र और एक ताप विद्युत संयंत्र है। यह पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन को जोड़ने वाले राजमार्ग पर स्थित है। रूस-यूक्रेन युद्ध के लगभग तीन साल पूरे होने के बीच रूस ने यह दावा किया है। हालांकि, इस दावे को लेकर कीव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यूक्रेनी सेना ने रूसी क्षेत्र में किया आक्रमण
एक दिन पहले ही रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में नया आक्रमण शुरू किया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो सप्ताह बाद शपथ लेने के मद्देनजर युद्ध में अनिश्चितता नजर आ रही है। किसी भी संभावित शांति वार्ता से पहले युद्ध क्षेत्र में बढ़त बनाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा प्रयास तेज हो गए हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग
ट्रंप के आने से पड़ेगा प्रभाव
ट्रंप ने युद्ध को समाप्त करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी योजनाओं का विवरण नहीं दिया है, लेकिन व्हाइट हाउस में उनकी उपस्थिति से युद्ध की स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने सहयोगियों से हवाई सुरक्षा को और पुख्ता बनाने में मदद की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान करेंगे। (एपी)
यह भी पढ़ें:
शेख हसीना के खिलाफ यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, जारी हुआ एक और गिरफ्तारी वारंट
वेस्ट बैंक में इजरायलियों को बनाया गया निशाना, PM नेतन्याहू बोले ‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा’
Latest World News
Source link
#रस #न #यकरन #म #एक #और #शहर #पर #कबज #करन #क #कय #दव #कव #न #नह #द #परतकरय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-claims-capture-of-ukrainian-town-as-kursk-clashes-continue-know-details-2025-01-06-1103306