0

रूस ने हमले को लेकर बदली रणनीति, यूक्रेन को हो रहा है भारी नुकसान – India TV Hindi

Russia Ukraine War- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Russia Ukraine War

कीव: रूस ने रात में हमले कर यूक्रेन के ज्यादातर क्षेत्रों में 188 ड्रोन दागे। यूक्रेन की वायुसेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वायुसेना ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। वायुसेना के अनुसार ज्यादातर ड्रोन को नष्ट कर दिया गया लेकिन इन हमलों से अपार्टमेंट इमारतों और राष्ट्रीय बिजली ग्रिड जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इन हमलों में 17 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इसमें हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है।

नागरिक क्षेत्रों को बनाया जा रहा है निशाना

रूस इस वर्ष के मध्य से ही यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और ग्लाइड बम से हमले कर रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने यूक्रेन की सीमा के निकट रूसी क्षेत्रों में रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। कीव क्षेत्र में रातभर हवाई हमले की चेतावनी सात घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही। 

Russia Ukraine War

Image Source : FILE AP

Russia Ukraine War

यूक्रेन ने क्या कहा

इस बीच, यूक्रेन के जनरल स्टॉफ ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 1,000 किलोमीटर (600 मील) के अग्रिम मोर्चे पर हुई झड़पों में से लगभग आधी झड़पें दोनेत्स्क क्षेत्र में पोक्रोवस्क और कुराखोव के निकट हुईं। पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों के अनुसार पिछले एक साल से रूस की सेना ने युद्ध के मैदान में काफी हद तक अपना वर्चस्व बनाए रखा है। रूसी सेना पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही है, जहां वह महत्वपूर्ण सामरिक प्रगति कर रही है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पकिस्तान में कुछ भी मुमकिन है! कुछ नहीं मिला तो इमरान समर्थक विरोध के लिए बड़े-बड़े पंखे ही ले आए

PTI Protest: पाकिस्तान में जमकर हो रहा बवाल, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत; घायल हुए 100 से अधिक जवान

Latest World News



Source link
#रस #न #हमल #क #लकर #बदल #रणनत #यकरन #क #ह #रह #ह #भर #नकसन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-changed-its-strategy-to-attack-ukraine-now-drones-are-being-used-in-record-numbers-2024-11-26-1093582