0

रेट होल माइनिंग देखने कलेक्टर-एसपी दुलहरा पहुंचे: गड्ढों को बंद करने के निर्देश दिए, ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से की चर्चा – Betul News

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया ने गुरुवार को घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम दुलहरा में अवैध कोयला खनन के गड्ढों का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध उत्खनन से निर्मित नए और पुराने सुरंगनुमा गड्ढों को बंद करने के निर्देश दिए।

.

उन्होंने कहा कि इन गड्ढों की बोल्डरो द्वारा ठोस ढंग से भराई कराई जाए और जेसीबी मशीनों से पीचिंग कराई जाए। जिससे अवैध उत्खनन करने वाले दुबारा इन स्थलों से कोयला की चोरी न कर सके। बता दे कि दुल्हारा क्षेत्र में काफी संख्या में कॉल माफिया चोरी छुपे गड्ढे और सुरंग बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे थे। जिन्हें भरने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खनिज अधिकारी को दिए।

निरक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी के साथ पुलिसकर्मी।

ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से की चर्चा

निरीक्षण के बाद कलेक्टर और एसपी ने ग्राम दुल्हारा में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों को कोयला खनिज के अवैध खनन पर किए जाने वाली कानूनी कार्रवाई और दुष्परिणामों की जानकारी देकर समझाइए दी। साथ ही अवैध उत्खनन करने वालों की सूचना देकर प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, खनिज अधिकारी वीरेंद्र वशिष्ठ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर अभिजीत सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सरपंच और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

#रट #हल #मइनग #दखन #कलकटरएसप #दलहर #पहच #गडढ #क #बद #करन #क #नरदश #दएगरम #चपल #आयजत #कर #गरमण #स #क #चरच #Betul #News
#रट #हल #मइनग #दखन #कलकटरएसप #दलहर #पहच #गडढ #क #बद #करन #क #नरदश #दएगरम #चपल #आयजत #कर #गरमण #स #क #चरच #Betul #News

Source link