मुंबई57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज कंपनी शाओमी बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन रेडमी 14C कल यानी 6 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डॉट ट्रॉप डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा रेडमी 14C में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है।
कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दे रही है, जो शाओमी हाइपर OS पर रन करता है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। भारत में इसकी कीमत 13,000 रुपए हो सकती है।
रेडमी 14C: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रेडमी 14C में 13MP का कैमरा कंपनी ने दिया है।
- प्रोसेसर: रेडमी 14C में मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो शाओमी हाइपर OS पर रन करता है।
- स्टोरेज: यह स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वैरिएंट 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च होगा।
- बैटरी और चार्जिंग: रेडमी के अपकमिंग फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिल रही है।
- डायमेंशन: रेडमी 14C के डायमेंशन की बात करें तो यह फोन की थिकनेस 8.22mm, विड्थ 77.8mm और लेंथ 171.88mm है। फोन का वेट 207 ग्राम
Source link
#रडम #14C #समरटफन #कल #लनच #हग #इसम #इच #क #डट #टरप #डसपल #50MP #कमर #और #मडयटक #हलय #G81अलटर #परससर
2025-01-05 11:20:31
[source_url_encoded