0

रेडियो शाखा के इंस्पेक्टर के घर 20 लाख की चोरी: भोपाल की पॉश दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में वारदात, जेवरात और नकदी ले भागे बदमाश – Bhopal News

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र स्थित कबर्ड कैंपस दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में रहने वाले रेडियो शाखा के इंस्पेक्टर से घर से चोर बीस लाख के जेवरात और बीस हजार केश लेकर फरार हो गए। परिवार 31 दिसंबर से अपने शासकीय आवास में था।

.

शनिवार की रात को लौटने पर वारदात का खुलासा हुआ। कोलार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को घटना स्थल के करीब कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। घटना स्थल के नजदीक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का निज निवास भी है।

जानकारी के मुताबिक रेडियो शाखा में पदस्थ इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान की पत्नी सुमन चौहान और उनका परिवार दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी के मकान नंबर 4/166 में रहते हैं। हालांकि ड्यूटी के चलते नरोत्तम चौहान भदभदा स्थत रेडियो कॉलोनी में अपने सरकारी आवास में रहते हैं और छुटि्टयों में पत्नी-बेटे के साथ अपने निज निवास में रहने आते हैं।

31 दिसंबर को नरोत्तम चौहान की पत्नी और परिवार भदभदा स्थित रेडियो कॉलोनी के सरकारी आवास पर चला गया था। शनिवार को जब परिजन घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा था। घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी में रखा करीब 20 हजार कैश और सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

बॉक्स सहित ले गए सोने के हार

आरोपी कई हार डिब्बे सहित लेकर फरार हुए हैं। जबकि कुछ के डिब्बे और पालिथीन घर में ही पड़ी मिली हैं। इंस्पेक्टर के परिजनों ने तत्काल कोलार पुलिस को सूचना दी। एफएसएल की टीम से स्पॉट मुआयना कराने के बाद रात 11:30 बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाश कॉलोनियों शुमार है दानिश हिल्स व्यू

जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई है वह क्षेत्र भोपाल के पॉश इलाकों में आता है, इलाका पूरी तरह से शाम होते ही सुनसान हो जाता है ऐसे में यहां सुने घरों को निशाना बनाना चोरों के लिए काफी आसान रहा।

मौके पर नहीं मिले सीसीटीवी

जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई है वहां पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी अब तक नहीं मिल पाए हैं। पूरा घटनाक्रम चार दिन के भीतर का है। अब पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के बीते चार दिन के फुटेज खंगालेगी।

आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी

एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह का कहना है कि चोरों की पहचान कर उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। अभी आरोपियों के सीसीटीवी नहीं मिल पाए हैं, थाने की टीम सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही है। जल्द आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे।

#रडय #शख #क #इसपकटर #क #घर #लख #क #चर #भपल #क #पश #दनश #हलस #वय #कलन #म #वरदत #जवरत #और #नकद #ल #भग #बदमश #Bhopal #News
#रडय #शख #क #इसपकटर #क #घर #लख #क #चर #भपल #क #पश #दनश #हलस #वय #कलन #म #वरदत #जवरत #और #नकद #ल #भग #बदमश #Bhopal #News

Source link