रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी भोपाल में गुरूवार को किंडरगार्टन के बच्चों ने नवरात्र के पावन पर्व पर गरबा दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्कूल परिसर को खूबसूरत फूलों से सजाया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र बहुत आकर्षक नजर आए।
.
फोटो गैलरी में देखिए नन्हें बच्चों का गरबा रास
गरबा करने के लिए छात्र पारंपरिक गुजराती चनिया-चोली पहने हुए थे। सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों और दोस्तों के साथ एक मजेदार दिन बिताया। ये उत्सव सिर्फ यह याद दिलाने के लिए हैं कि हर त्योहार का अपना महत्व है।
नारी शक्ति, साहस और अनुग्रह को स्वीकार करने के लिए नवरात्रि मनाई जाती है।
#रड #रज #सकल #सध #कलन #भपल #म #गरब #उतसव #गजरत #डरस #म #बचच #न #कय #परपरक #गत #पर #डस #Bhopal #News
#रड #रज #सकल #सध #कलन #भपल #म #गरब #उतसव #गजरत #डरस #म #बचच #न #कय #परपरक #गत #पर #डस #Bhopal #News
Source link