0

रेड लाइट सिग्नल जंप कर निकाली बाइक और आ गया बस के नीचे, बच गई जान

ट्रैफिक नियम तोड़ना कितना खतरनाक हो सकता है ये शुक्रवार को इंदौर के बांबे हॉस्पिटल चौराहे पर देखने को मिला। बाइक सवार एक युवक रेड लाइट जंप कर निकला तो दूसरी ओर से आ रही बस के नीचे आ गया। बाइक बस के नीचे जाकर फंस गई। घटना में बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 08:57:15 AM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 09:07:03 AM (IST)

बाइक बस के नीचे जाकर फंस गई।

HighLights

  1. सिग्नल तोड़कर निकाली बाइक।
  2. बस के नीचे आ गई थी बाइक।
  3. बाइक सवार का पैर फ्रैक्चर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। यातायात नियमों को लेकर किए जाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद भी लोग संभल नहीं रहे हैं। नियमों को तोड़कर हादसों का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को बांबे अस्पताल चौराहे पर सिग्नल तोड़कर जा रहा दोपहिया चालक बस के पहिए के नीचे आ गया, चालक की जान बाल-बाल बची।

दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक ने वहीं बस रोक दी, इस हादसे में घायल के पैर में फ्रेक्चर आया है। घटना के बाद घबराकर ड्राइवर मौके से भाग निकला, घायल को आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।

सूबेदार अमित कुमार यादव ने बताया कि बांबे हॉस्पिटल चौराहे की तरफ से रेडिसन होटल की तरफ दोपहिया वाहन चालक सिग्नल तोड़कर तेजी से जा रहा था।

naidunia_image

बस का पहिया पैर पर चढ़ गया

इस दौरान चौराहे से विनायक ट्रेवल्स की बस यूटर्न ले रही थी। तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बस के नीचे आ गया। इसमें वाहन पूरा बस के नीचे चला गया। बस का एक पहिया पैर पर चढ़ गया।

बस में कोई यात्री सवार नहीं थे, रिपेयरिंग के लिए जा रही थी। घटना के बाद बांबे अस्पताल से परिचित डॉक्टर का फोन आया, इसके बाद टीम के साथ वहां पहुंचा। वहीं क्रेन की मदद से बस हटाकर बाइक को निकाली।

naidunia_image

वीडियो बनाती रही जनता

बस के नीचे घायल पड़ा रहा, लेकिन मदद की बजाय लोग वहां वीडियो बनाते रहे। कुछ देर वीडियो बनाने के बाद भीड़ से कुछ लोगों ने मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद काफी देर तक चौराहे पर जाम लग गया था।

साइकिल से गिरे बालक का वीडियो आया सामने

बुधवार शाम दोस्तों के साथ साइकिल चला रहे सुदामा नगर निवासी वत्सल रावत (11) की गिरने से मौत के मामले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वह तेजी से साइकिल चलाते हुए जा रहा था, तभी साइकिल अनियंत्रित हो गई और तेजी से हैंडल घुमकर उसके पेट में जा घुसा। घटना के कुछ देर बाद उसके दो दोस्त वहां पर पहुंचते हैं। करीब एक मिनट तक वह पेट पर हाथ रखकर वहीं बैठ जाता है।

इसके बाद भागते हुए अपने घर जाता है। घर जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में बालक के स्वजन ने बताया कि हैंडल पेट में घुसने से उसका लिवर फट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक एकलौता बेटा था। पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बच्चे के माता-पिता ने इस दुख की घड़ी में नेत्रदान का निर्णय लिया। जिससे अब जरूरतमंद के जीवन में रौशनी आ गई है।

Source link
#रड #लइट #सगनल #जप #कर #नकल #बइक #और #आ #गय #बस #क #नच #बच #गई #जन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-bike-jumped-red-light-signal-and-came-under-bus-driver-life-was-saved-8371570