0

रेप का आरोपी गिरफ्तार, धमकाया था- पति को मार देगा: अपना हाथ और गला काटने का कहकर धमकाता था, करता रहा शोषण – Gwalior News

पुलिस ने आरोपी को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर के मुरार थाने की पुलिस ने महिला से रेप और इसके बाद ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के भाई के साथ आरोपी कंस्ट्रक्शन का काम करता था।

.

31 साल की महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि वह मूलतः भिंड की रहने वाली है। शहर में पति के साथ रहती है। आरोपी बहादुर जाटव काफी समय से उसे बदनाम करने की धमकी देकर डरा रहा था। 24 मई 2023 की सुबह चार बजे वह घर में अकेली थी। आरोपी कमरे में घुस आया। पति को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे बदनाम करने की धमकी देकर शोषण करने लगा।

पीड़ित ने बताया कि जब वह विरोध करती, तो आरोपी खुद का हाथ और गला काटने की धमकी देता था। उसे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर शोषण कर रहा था। अब जब वह परेशान हो गई, तो आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया। पूछताछ की जा रही है।

#रप #क #आरप #गरफतर #धमकय #थ #पत #क #मर #दग #अपन #हथ #और #गल #कटन #क #कहकर #धमकत #थ #करत #रह #शषण #Gwalior #News
#रप #क #आरप #गरफतर #धमकय #थ #पत #क #मर #दग #अपन #हथ #और #गल #कटन #क #कहकर #धमकत #थ #करत #रह #शषण #Gwalior #News

Source link