0

रेप के आरोपी तहसीलदार ने कराया बैतूल ट्रांसफर: पुलिस बोली- जानकारी नहीं; 38 दिन पहले दर्ज हुई थी दुष्कर्म की FIR – Gwalior News

पुलिस प्रशासन ने आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा हैं।

ग्वालियर में तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर दुष्कर्म की FIR दर्ज हुए 38 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का दावा है कि वह तहसीलदार के ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन इन दबिश की हकीकत हाल ही में खुली है। 15 जनवरी को FIR द

.

जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और जिला प्रशासन ने पुलिस को उसके ट्रांसफर की सूचना तक नहीं दी। पुलिस ने शनिवार रात को भी तहसीलदार की तलाश में दबिश दी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाया। मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। बैतूल जहां ट्रांसफर लिया है, वहां तहसीलदार ने ज्वाइन ही नहीं किया है।

महिला का कहना है कि केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए।

विवादों में रहते हैं तहसीलदार शत्रुघन सिंह

लगातार विवादों में रहे तहसीलदार चौहान फरार है। इससे पहले भी जमीनों के मामले में विवाद सामने आया। एक कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की। तहसीलदार चौहान पर दुष्कर्म जैसी FIR होने के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा है। आमतौर पर पुलिस सामान्य आरोपियों को जल्द पकड़ लेती है ,लेकिन यहां तहसीलदार का मामला है तो वह फरार चल रहा है।

अग्रिम जमानत हो चुकी है खारिज, कोर्ट ने पूछा-नौकरी कैसे कर रहा

ग्वालियर में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसको सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद तहसीलदार चौहान ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, लेकिन वहां से भी अग्रिम जमानत का आवेदन खारिज हो गया।

इसके बाद पुलिस ने तीन दिन पहले तहसीलदार पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते समय जस्टिस ने लिखा था कि इतने अपराध दर्ज होने के बाद यह व्यक्ति नौकरी कैसे कर रहा है यह सोचने वाली बात है।

पीड़िता बोली-पांच नहीं 50 हजार दूंगी, चाहें मकान बेचना पड़े

आरोपी तहसीलदार पर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित होने का पता चलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने घोषणा की थी कि इस आदमी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस पांच हजार रुपए इनाम देगी और मैं (दुष्कर्म पीड़िता) उसे 50 हजार रुपए दूंगी। चाहे इस वादे को पूरा करने के लिए मुझे अपना मकान ही क्यों न बेचना पड़े।

क्राइम ब्रांच को दी जाए जांच, गिरफ्तारी का जिम्मा

इस मामले में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान को गिरफ्तार नहीं कर रही है। दुष्कर्म का मामला दर्ज हुए 38 दिन हो गए हैं। अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़िता ने फरार आरोपी से अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि महिला थाना पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पा रही है। उसकी केस फाइल जिले की क्राइम ब्रांच को दी जाए। क्राइम ब्रांच आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

2010 में मंदिर में सिंदूर भरकर शादी की

भिंड की मूल निवासी दुष्कर्म पीड़ित महिला फिलहाल ग्वालियर के थाटीपुर में रह रही है। पुलिस को उसने बताया कि 2005-06 में उसकी शादी हुई थी। दो साल बाद पति का देहांत हो गया। तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान का उसके जेठ के पास आना-जाना था।

महिला का आरोप है कि 10 अगस्त 2008 को भिंड के मानगढ़ गांव में रात 10:30 बजे तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। इसी साल वह नायब तहसीलदार बने। इसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे।

2010 में रतनगढ़ माता मंदिर में सिंदूर भरकर शादी की। जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, उन्होंने उसे वहां रखा। महिला का कहना है कि 2014 में उसके बेटे का जन्म हुआ, जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी कराया जा सकता है।

विरोध किया तो की मारपीट

महिला ने बताया कि तहसीलदार की चार पत्नियां हैं। जब उसे इसकी जानकारी हुई और उसने विरोध किया तो तहसीलदार ने उससे मारपीट की। बात करना बंद कर दिया। वे उसका पैसा और गहने भी लेकर चले गए।

2 जनवरी 2025 को शाम 6-7 बजे के बीच तहसीलदार ने उसके घर आकर दुर्व्यवहार करने की कोशिश की लेकिन उसने उन्हें धक्का देकर भगा दिया।

महिला का कहना है कि उसने दिसंबर में ही मामले की शिकायत महिला थाना में की थी लेकिन एफआईआर 15 जनवरी की रात दर्ज की गई।

पुलिस की सफाई, नहीं पता ट्रांसफर हो गया

इस मामले में पुलिस की ओर महिला थाना प्रभारी दीप्ति सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने गुपचुप तरीके से ट्रांसफर करा लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है।

वहीं, तहसीलदार के बैतूल ट्रांसफर पर बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस नाम के किसी व्यक्ति ने हमारे यहां ज्वाइन नहीं किया है। न ही मेरी जानकारी में उसके आने की खबर है।

#रप #क #आरप #तहसलदर #न #करय #बतल #टरसफर #पलस #बल #जनकर #नह38 #दन #पहल #दरज #हई #थ #दषकरम #क #FIR #Gwalior #News
#रप #क #आरप #तहसलदर #न #करय #बतल #टरसफर #पलस #बल #जनकर #नह38 #दन #पहल #दरज #हई #थ #दषकरम #क #FIR #Gwalior #News

Source link