आरोपी शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठारे।
‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं… मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और उसका रेप करने वाला आरोपी है। मैं सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं, रोज सो नहीं पा रहा हूं। शासन से मेरा एक निवेदन है। पत्नी और आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने मुझे मरने पर मजबूर कर दि
.
मूंदी के रहने वाले 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने शुक्रवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने सुसाइड का वीडियो बनाया, जो दूसरे दिन सोशल मीडिया पर सामने आया है। मृतक ने वीडियो में बताया कि वह पत्नी और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी (शासकीय शिक्षक) से परेशान हो गया था।
दरअसल, रेप पीड़िता पत्नी ने कोर्ट के सामने बयान में कहा था कि मेरी राजी खुशी से प्रेमलाल कोठारे ने शारीरिक संबंध बनाए थे। मेरे साथ बलात्कार नहीं हुआ है। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी को तीसरे दिन जमानत दे दी और वह जेल से बाहर आ गया था।
रेप केस के दो महीने बाद की सुसाइड
दरअसल, पीड़ित की पत्नी ने मूंदी निवासी शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठारे पर दो महीने पहले 20 अक्टूबर को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट के सामने दिए बयान में वह पलट गई थी। उसने अपनी मर्जी से संबंध बनाने की बात कही थी।
इसके बाद शुक्रवार को पति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।
उसने आत्महत्या करने से पहले 4 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो बनाया था। वीडियो में उसने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आकर भी उसे परेशान किया था। केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया, वह मानसिक रूप से परेशान हो गया तो घर छोड़कर पीथमपुर चले गया। लेकिन अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। आत्महत्या की वजह पत्नी और प्रेमलाल कोठारे है।
आरोपी ने 4 लाख और फ्लैट देने का लालच दिया
पीड़ित के परिवार में माता-पिता, पत्नी, 8 साल का बेटा और एक छोटा भाई है। भाई ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद वह पत्नी को प्रेमलाल से दूर रखने के लिए 15 दिनों के लिए पीथमपुर चले गया था। उसने सोचा था कि दोबारा नई जिंदगी शुरू करें। लेकिन प्रेमलाल ने वहां भी उन्हें सुकून से नहीं रहने दिया। वह केस में समझौता करने के लिए 4 लाख रु. और फ्लैट दिलाने का लालच दे रहा था।
बेटे की हत्या, फिर पत्नी की बेवफाई से टूटा
परिजनाें ने बताया कि 3 साल पहले उसके बड़े बेटे की हत्या हो चुकी है। हत्याकांड में आरोपी को उम्र कैद हो चुकी है। पीड़ित युवक ने भोपाल के सेम कॉलेज से बीई किया था। सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उसने बताया कि बेटे की हत्या के सदमे से उबरा था कि पत्नी की बेवफाई ने दर्द दे दिया। फिर भी वह पत्नी को उसके साथ रख रहा था। इन सब से इतना परेशान था कि रात में नींद नहीं आती थी। सास-ससुर गालियां देते थे।
प्रेमलाल का परिवार गायब, घर पर ताला लगा
युवक की मौत के बाद आरोपी प्रेमलाल कोठारे का परिवार गायब हो गया है। उसके घर पर ताला लगा है। पड़ोसियों ने बताया कि वे कहां गए, हमें भी नहीं पता। इधर, मूंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो की जांच करेगी पुलिस
एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि मृतक के मोबाइल और उसमें रिकॉर्डेड वीडियो को जांच में लिया है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Frape-victim-confessed-in-court-husband-committed-suicide-134158367.html
#रप #पड़त #करट #म #पलट #पत #न #क #आतमहतय #वडय #म #पतन #और #आरप #टचर #क #बतय #अपन #मत #क #जममदर #Khandwa #News