0

रेमो डिसूजा चेहरा ढककर महाकुंभ पहुंचे: महिला फैन ने पहचाना तो चुपचाप आगे बढ़ गए, संगम में डुबकी लगाई

  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Maha Kumbh Prayagraj Bollywood Actor Remo Dsouza Covering His Face With Black Cloth VIDEO

प्रयागराज12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेमो डिसूजा ने चेहरा ढककर महाकुंभ में भ्रमण किया।

बॉलीवुड एक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने काले कपड़े से अपना चेहरे ढका था। पहली नजर में उन्हें कोई पहचान नहीं सका। संगम किनारे सीढ़ियों पर गुजरते समय एक महिला ने उन्हें पहचान लिया। महिला ने रेमो डिसूजा को रोकना चाहा, लेकिन वह आगे बढ़ गए।

रेमो ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वह काले कपड़े पहने हैं। हाथ में बैग लेकर चल रहे हैं। पत्नी लिजेल भी साथ में हैं। रेमो संगम में उतरे, डुबकी लगाई और ध्यान में लीन दिखे। उन्होंने नाव की सवारी भी की। साइबेरियन पक्षियों को दाना डाला।

2 तस्वीरें देखिए-

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से रेमो ने आशीर्वाद लिया।

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से रेमो ने आशीर्वाद लिया।

रेमो की पत्नी लिजेल ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया।

रेमो की पत्नी लिजेल ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया।

स्वामी कैलाशानंद का लिया आशीर्वाद रेमो पत्नी लिजेल के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। रेमो ने पत्नी के साथ स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का प्रवचन सुना और आशीर्वाद लिया। रेमो को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए। इस पर रेमो ने कहा- महादेव और मेरे चाहने वाले साथ हैं, तो मुझे कुछ नहीं होगा।

रेमो डिसूजा को एक महिला ने पहचान लिया और रोकने लगी।

रेमो डिसूजा को एक महिला ने पहचान लिया और रोकने लगी।

कौन हैं रेमो डिसूजा? रेमो डिसूजा कोरियोग्राफर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर और टेलीविजन जज हैं। उनका असली नाम रमेश गोपी नायर है, लेकिन उन्होंने फिल्म और डांस की दुनिया में रेमो डिसूजा के नाम से अपनी पहचान बनाई।

रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था। उनके पिता गुजरात के जामनगर में इंडियन एयरफोर्स में तैनात थे। यहीं उनकी परवरिश हुई।

रेमो ने ‘ABCD’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की, जो डांस पर आधारित हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो जैसे ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘डांस प्लस’ में बतौर जज काम किया है।

————–

ये खबर भी पढ़िए

रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी नहीं मिली: कोरियोग्राफर की पत्नी बोलीं- एक दूसरा स्पैम मेल आया

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने मौत की धमकी मिलने की खबरों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि एक स्पैम मेल आया था, कोई धमकी नहीं थी। स्पैम मेल की भी पुलिस जांच कर रही है।मीडिया से बातचीत में लिजेल ने कहा- यह झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रम #डसज #चहर #ढककर #महकभ #पहच #महल #फन #न #पहचन #त #चपचप #आग #बढ़ #गए #सगम #म #डबक #लगई
2025-01-26 02:54:30
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fmahakumbh%2Fnews%2Fmaha-kumbh-prayagraj-bollywood-actor-remo-dsouza-covering-his-face-with-black-cloth-video-134360667.html