0

रेलवे कर्मचारी संगठन का मान्यता चुनाव: मजदूर संघ ने हासिल की जीत, विदिशा में कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस – Vidisha News

रेलवे कर्मचारी संगठन के मान्यता चुनाव में मजदूर संघ ने जीत हासिल की। जिसका शुक्रवार की शाम को विदिशा में जश्न मनाया गया। विदिशा में रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी और अधिकारी इकट्ठा हुए हुए और विजय जुलूस निकाला।

.

जानकारी के मुताबिक 11 साल बाद रेलवे कर्मचारी संगठन के मान्यता चुनाव हुए थे। जिसमें पांच संगठन शामिल हुए थे। इस चुनाव में जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के दोनों कारखानों के कर्मचारियों ने कुल 44,946 वैध मत डाले गए थे। जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने सर्वाधिक मत प्राप्त करते हुए न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि इतिहास रचते हुए अस्तित्व में रहने वाली पमरे की इकलौती यूनियन बन गई है। मजदूर संघ ने 40.1 प्रतिशत वोट हासिल किए। वहीं, एम्पलाईज यूनियन को 32.77 प्रतिशत वोट मिले। पमरे कर्मचारी परिषद को 10.30 प्रतिशत और पमरे रेल वर्कस यूनियन को 16.47 प्रतिशत वोट मिले थे।

मजदूर संघ के समर्थकों ने बताया कि एम्पलाईज यूनियन मान्यता प्राप्त करने में विफल रही। अब उनसे रेलवे की ओर से दिए गए कार्यालय की सुविधा छिन जाएगी, पदाधिकारियों को मिलने वाले विशेष पास व आकस्मिक अवकाश जैसी सुविधाएं अब नहीं मिलेंगी। मान्यता से बाहर हुई एम्पलाईज यूनियन में अब ऐसा कोई पदाधिकारी नहीं रहेगा जो कि रेल अधिकारियों के सामने कर्मचारियों की समस्याओं वाले मुद्दे रख सके।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Frecognition-election-of-railway-employees-union-134116682.html
#रलव #करमचर #सगठन #क #मनयत #चनव #मजदर #सघ #न #हसल #क #जत #वदश #म #करमचरय #न #नकल #वजय #जलस #Vidisha #News