0

रेलवे ने चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रतलाम होकर गुजरेगी: उधना-कानपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर रूट पर दौड़ेगी; 16 अक्टूबर से कर सकेंगे बुकिंग – Ratlam News

दिवाली से पहले रेलवे, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्‍व‍ालियर के बीच स्‍पेशल फेयर पर त्योहार स्पेशल के रूप में ये ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का वेस्टर्न रेलवे रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है

.

रतलाम रेल मंडल पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि दीपावली एवं छठ के दौरान ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा लोग आवागमन कर सकें इसके लिए ट्रेनें रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं।

ट्रेन संख्या 09069 उधना-कानपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को उधना से 05:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (13:05/13:15 सोमवार), नागदा (14:10/14:12), उज्जैन(15:15/15:25) एवं मक्सी (16:40/16:42) होते हुए अगले दिन 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09070 कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से 09:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (00:35/00:37 बुधवार), उज्जैन (01:15/01:25), नागदा (02:00/02:02) एवं रतलाम (03:00/03:10) होते हुए अगले दिन 10 बजे उधना पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे।

अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्‍ट स्पेशल 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से 20:25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (01:20/01:30 रविवार), नागदा (02:05/02:07), उज्‍जैन (03:00/03:10) एवं मक्‍सी (04:20/04:22) होते हुए रविवार को 13 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को ग्वालियर से 16:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी (23:50/23:52, रविवार), उज्‍जैन (00:40/00:45 सोमवार), नागदा (01:56/01:58) एवं रतलाम (02:30/02:40) होते हुए सोमवार को 9:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यहां रुकेगी ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे।

दोनों ट्रेनों की बुकिंग 16 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

#रलव #न #चलई #फसटवल #सपशल #टरन #रतलम #हकर #गजरग #उधनकनपर #अहमदबदगवलयर #रट #पर #दडग #अकटबर #स #कर #सकग #बकग #Ratlam #News
#रलव #न #चलई #फसटवल #सपशल #टरन #रतलम #हकर #गजरग #उधनकनपर #अहमदबदगवलयर #रट #पर #दडग #अकटबर #स #कर #सकग #बकग #Ratlam #News

Source link