रेलवे विंटर वेकेशन के दौरान अजमेर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन के रूप में रतलाम होकर चलेगी।
.
गाड़ी संख्या 09623 अजमेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 जनवरी 2025 बुधवार को अजमेर से 10:15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (19:40/19:50, बुधवार) होते हुए गुरुवार को 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09624 बांद्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल 2 जनवरी 2025 गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 10 बजे चलकर रतलाम ( 21.15/21.25, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यहां रहेगा स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी। सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
#रलव #न #चलई #वटर #वकशन #सपशल #टरन #एलएचब #कच #क #सथ #अजमरबदर #क #बच #रतलम #हकर #चलग #Ratlam #News
#रलव #न #चलई #वटर #वकशन #सपशल #टरन #एलएचब #कच #क #सथ #अजमरबदर #क #बच #रतलम #हकर #चलग #Ratlam #News
Source link