रेलवे प्रशासन की लापरवाही से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक बिना किसी पूर्व सूचना के गोरखपुर एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर द
.
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात से आए श्रद्धालुओं को अचानक सतना स्टेशन पर उतरना पड़ा। कई यात्री जो ट्रेन में सो रहे थे, वे प्रयागराज की बजाय अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंच गए। यात्रियों को पूरी रात और अगले दिन सुबह 11 बजे तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा। रेलवे प्रशासन से वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी न मिलने पर आक्रोशित यात्रियों ने डिप्टी एसएस एल.पी. कुशवाहा के कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुबह 11 बजे सतना से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। डिप्टी एसएस के अनुसार, जबलपुर मंडल से ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की सूचना आती है और विस्तृत जानकारी वहीं से प्राप्त की जा सकती है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Frailways-changed-the-route-of-the-train-without-informing-134490138.html
#रलव #न #बन #सचन #टरन #क #रट #बदल #सतन #म #फस #कभ #ज #रह #महरषटरछततसगढ #क #सकड #शरदधल #गसस #म #कय #हगम #Satna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/satna/news/railways-changed-the-route-of-the-train-without-informing-134490138.html