पिछले निरीक्षण के बाद से स्टेशन में काफी सुधार हुआ: महाप्रबंधक
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने आज शुक्रवार को देवास रेलवे स्टेशन का दौरा किया। महाप्रबंधक ने करीब एक घंटे तक स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, रेलवे क्वार्टर, नवनिर्मित उद्यान और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल
.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उद्यान में स्थापित बच्चों के झूलों में कुछ खामियां पाईं और उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले निरीक्षण के बाद से स्टेशन में काफी सुधार हुआ है।
12 मीटर का नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन का प्रवेश द्वार और गेट नए बन गए हैं। यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए वेटिंग रूम और शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है। साथ ही, 12 मीटर का नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की मांग इस दौरान स्थानीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। उनके अनुसार, देवास का आधा हिस्सा और दस वार्ड रेलवे लाइन के उस पार स्थित हैं, जहां लाखों लोग रहते हैं। वर्तमान में इन लोगों को स्टेशन पहुंचने के लिए ब्रिज से होकर 3-4 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है।
महाप्रबंधक ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवारजनों से भी मुलाकात की।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Frailway-general-manager-visited-dewas-station-134350468.html
#रलव #महपरबधक #न #दवस #सटशन #क #कय #दर #अमत #भरत #सटशन #यजन #क #तहत #वटग #रम #और #मटर #क #फट #ओवर #बरज #बनग #Dewas #News