घायल छोटू का हाल चाल जानने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर काम करने के दौरान गिरकर घायल हुए मजदूर से शनिवार रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुलाकात की।
.
शहर के उपनगर में घासमंडी के रहने वाले छोटू जाटव के पेट, सीने में सरिए घुस गए थे। दो सरिए पेट में घुस गए थे, तो एक सरिया सीने के आर-पार हो गया था। मजदूर जेएएच में भर्ती है। मंत्री ने हाल चाल जाना, साथ ही डॉक्टरों को सम्मानित किया।
ऑपरेशन करने व इलाज के लिए बेहत्तर व्यवस्थाएं देने वाले डॉक्टरों का किया सम्मान
मंत्री ने घायल को दी आर्थिक सहायता ऊर्जा मंत्री शनिवार रात जयारोग्य अस्पताल पहुंचे। छोटू जाटव का हालचाल जाना। डॉक्टरों द्वारा छोटू जाटव का बेहतर इलाज करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही छोटू जाटव के परिवार को 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से छोटू के इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने छोटू के परिजन को भरोसा दिलाया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो छोटू के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने किया डॉक्टरों का सम्मान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छोटू जाटव की जटिल सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉक्टर अंजली जलज, डॉक्टर हिमांशु चंदेल, डॉक्टर जितेंद्र अग्रवाल और गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ तथा अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
#रलव #सटशन #स #गरकर #घयल #हए #मजदर #स #मल #मतर #इलज #करन #वल #डकटर #क #सममनत #कय #मजदर #क #द #आरथक #मदद #Gwalior #News
#रलव #सटशन #स #गरकर #घयल #हए #मजदर #स #मल #मतर #इलज #करन #वल #डकटर #क #सममनत #कय #मजदर #क #द #आरथक #मदद #Gwalior #News
Source link