शिविर ने सांसद साहू ने दिव्यांगो को बांटे स्मार्ट कार्ड,मेयर विक्रम अहाके मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आज (शनिवार) करीब 1000 दिव्यांगजनों को रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए। वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पश्चिम मध्य रेलवे नागपुर और स्वास्थ्य विभाग ने शिविर आयोजित किया, जिले सहित पांढुरना सिवनी के दिव्यांगो को भी रेल्वे कंसेश
.
इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिले का कोई भी पात्र दिव्यांग कन्सेशन कार्ड से वंचित नहीं रहे। पिछले 5 साल में एक रेलवे का कन्सेशन स्मार्ट कार्ड के लिए शिविर आयोजित नहीं किए गए। आपने मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो मैंने सिर्फ 5 महीने में रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड का वितरण कराया। आगामी दिनों में छूटे हुए दिव्यांगों को शिविर में रेल्वे कंसेशन स्मार्ट कार्ड वितरण कराया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर विक्रम आहके, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जोगेंद्र अलडक, सत्येंद्र ठाकुर, चंद्रकुमार (चंदू जैन) रिजवान कुरैशी, मनोज सक्सेना एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दिव्यांग रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड के लाभ सीट आरक्षण में प्राथमिकता: सभी प्रकार के कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए सीटों का आरक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यात्रा की सुगमता: इस कार्ड के जरिए दिव्यांग यात्री किसी भी समय टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो सकेगी।
#रलव #सटशन #पर #दवयग #क #कसशन #समरट #करड #वतरत #ससद #सह #बल #सरफ #महन #वतरत #हए #करड #पच #सल #म #ऐस #नह #हआ #Chhindwara #News
#रलव #सटशन #पर #दवयग #क #कसशन #समरट #करड #वतरत #ससद #सह #बल #सरफ #महन #वतरत #हए #करड #पच #सल #म #ऐस #नह #हआ #Chhindwara #News
Source link