इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। जहां पहले टिकट की बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू हुआ करती थी, जो कि 60 दिन पहले ही हुआ करेगा। नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का असर आपके द्वारा पहले से बुक की गई टिकटों पर नहीं होगा। इसके अलावा विदेशी यात्रियों के लिए 365 दिनों वाले नियम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में एडवांस टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट और ऐप के अलावा रेलवे के बुकिंग काउंटर पर जा सकते हैं।
अगर आपकी IRCTC पर आईडी नहीं और ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं तो यहं हम आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने का पूरा तरीका बता रहे हैं।
कैसे बनाएं IRCTC पर अकाउंट:
सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाना है।
उसके बाद ऊपर दिए गए रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना यूजरनेम, पूरा नाम, पासवर्ड दर्ज करना होगा।
उसके बाद आपको ईमेल आईडी, देश का कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। सबसे आखिर में आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको वहां दर्ज करना है।
इसके बाद आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा और आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
Source link
#रल #टकट #ऑनलइन #बकग #क #लए #ऐस #बनए #IRCTC #अकउट #पर #परसस #जन #अब #दन #पहल #बक #हग #एडवस #टकट
2024-10-20 07:37:18
[source_url_encoded