0

रेल यात्रियों को त्योहार पर रेलवे की सौगात: कोटा से दानापुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, मैहर-सतना होगा हॉल्ट – Satna News

दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे ने कोटा से गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में में 17 वातानुकूलित थ्री टियर कोच और 2 जनरेटर

.

गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी।

गाड़ी संख्या 09803 कोटा से दानापुर के लिए अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Source link
#रल #यतरय #क #तयहर #पर #रलव #क #सगत #कट #स #दनपर #क #बच #चलग #फसटवल #सपशल #टरन #महरसतन #हग #हलट #Satna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/satna/news/railways-gift-to-rail-passengers-on-the-festival-133865892.html