0

रेल स्पेशल डीजी आईपीएस मनीषशंकर शर्मा का निधन: पिता मप्र के पूर्व मुख्य सचिव और चाचा विधायक रह चुके हैं – narmadapuram (hoshangabad) News

मनीष शंकर शर्मा, आईपीएस अधिकारी।

मप्र के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल), सीनियर आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का असमय निधन हो गया। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह दिल्ली से भोपाल लाया गया। अंतिम संस्कार भ

.

मनीष शंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मप्र में विभिन्न पदों पर काम किया। मनीष शंकर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त थी। उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को हर साल ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

सीनियर आईपीएस मनीष शंकर शर्मा।

पिता पूर्व प्रमुख सचिव और चाचा विधायक मनीष शंकर शर्मा के पिता कृपाशंकर शर्मा मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रह चुके हैं। उनके चाचा गिरिजाशंकर शर्मा पूर्व विधायक, डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं। वे वर्तमान में नर्मदापुरम विधायक है। मूल रूप से नर्मदापुरम के रहने वाले मनीष शंकर शर्मा ने मध्यप्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया है।

रामलाल शर्मा स्मृति समारोह हुआ स्थगित नर्मदापुरम स्थानीय सत्संग चौक, सेठानी घाट पर सोमवार से शुरू हो रहा पांच दिवसीय पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह स्थगित कर दिया गया। मनीष शंकर शर्मा के निधन के चलते समारोह के सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए। समारोह में भागलपुर(बिहार) से मानस कोकिला कृष्णा देवी मिश्रा प्रवचन के लिए रविवार रात को ही नर्मदापुरम आ चुकी थी।

#रल #सपशल #डज #आईपएस #मनषशकर #शरम #क #नधन #पत #मपर #क #परव #मखय #सचव #और #चच #वधयक #रह #चक #ह #narmadapuram #hoshangabad #News
#रल #सपशल #डज #आईपएस #मनषशकर #शरम #क #नधन #पत #मपर #क #परव #मखय #सचव #और #चच #वधयक #रह #चक #ह #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link