0

रेस्क्यू के पांच दिन: 5 हाथियों के साथ 80 से अधिक अधिकारी कर्मचारी थे तैनात – Umaria News

उमरिया- बाघों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रेस्क्यू के 5 दिन की बाद टीम को शुक्रवार को सफलता मिली। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र के सलखनियां और डमडमा नाले के पास सोमवार को शाम की सफारी के दौरान बां

.

–मंगलवार को रेस्क्यू टीम पहुंची खितौली के जंगल

सोमवार की शाम से बाघ की निगरानी शुरू की गई। मंगलवार को सुबह तीन परिक्षेत्र पनपथा,खितौली और पतौर की रेस्क्यू टीम मौके पर जंगल में सर्चिंग में जुट गई। बाघ लगातार रेस्क्यू टीम को चकमा देकर अपना ठिकाना बदलता रहा। मंगलवार को रेस्क्यू के लिए दो हाथी दल के साथ तीस अधिकारी कर्मचारी सर्चिंग में जुट गए। लेकिन बाघ के रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली। बुधवार को दो और हाथी को जंगल बुलाया गया। चार हाथी और चालीस से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने जंगल में सर्चिंग शुरू की। लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को चार हाथी और साठ से अधिक अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू की। सफलता नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को पांचवां हाथी बुलाया गया। पांच हाथी और साठ से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने जंगल में घेराबंदी की। शुक्रवार को दोपहर में बाघ छोटा भीम का रेस्क्यू सफल हुआ।

–ट्रैप कैमरा, जिप्सी और गाड़ियों से निगरानी

खितौली जोन के छोटा भीम के एरिया में सौ से अधिक ट्रैप कैमरे पेड़ों में लगायें गये। ट्रैप कैमरे से निगरानी के साथ तीन जिप्सी और सात से अधिक गाडियां दिन और रात मे निगरानी कर रही थी। ट्रैप कैमरे के साथ बकरा बांधकर पिंजरा लगाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली।

–शुक्रवार को रणनीति के बाद मिली सफलताशुक्रवार को सुबह 7 से पांच हाथियों का दल और 60 से अधिक कर्मचारी खितौली जोन के जंगल में पहुंच गए।जंगल में रणनीति के साथ बाघ छोटा भीम की घेराबंदी की गई। ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद शुक्रवार को ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन विहार भोपाल भेज दिया गया।–क्लच वायर का फंदाबाघ छोटा भीम का रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया। गले से फंदे को हटाया। बाघ के गले में बाइक के क्लच वायर का फंदा मिला। फंदा को काटने के बाद बाघ के गले में चोट आ गई। जिसकी सर्जरी होनी थी। आसपास के क्षेत्र में सुविधा न होने के कारण बाघ छोटा भीम को वन विहार भोपाल भेज दिया गया। बाघ छोटा भीम का रेस्क्यू पनपथा बफर जोन के जगुआ बीट के आर 502 से किया गया। बाघ छोटा भीम की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है।इस खबर को के नाम से ही लगा दीजिएगा

#रसकय #क #पच #दन #हथय #क #सथ #स #अधक #अधकर #करमचर #थ #तनत #Umaria #News
#रसकय #क #पच #दन #हथय #क #सथ #स #अधक #अधकर #करमचर #थ #तनत #Umaria #News

Source link