0

रैंप वॉक के दौरान इमोशनल हुईं सोनम कपूर: फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर रोने लगीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल किया

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनम कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं। एक्ट्रेस अक्सर इवेंट्स और फैशन शो में नजर आती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वे रैंप वॉक करते हुए रोती हुई नजर आ रही हैं।

दिवंगत रोहित बल को याद कर इमोशनल हुईं सोनम

सोनम कपूर ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 इवेंट में शामिल हुई थीं। एक्ट्रेस ने रैंप वॉक से दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया। नवंबर, 2024 में रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया था। सोनम फैशन डिजाइनर को याद करके रैंप पर ही रोने लगी थीं। ये इवेंट गुरुग्राम में आयोजित किया गया था।

उनकी याद में रनवे पर वॉक करना इमोशनल- सोनम

दिवंगत रोहित बल को याद कर सोनम इमोशनल हुई, एक्ट्रेस ने कहा- उनकी याद में रनवे पर वॉक करना इमोशनल और इंस्पायरिंग दोनों था। हमने ऐसे डिजाइनर को सेलिब्रेट किया, जो एक आइकॉन थे और हमेशा रहेंगे।

सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

रोहित बल के डिजाइन किए हुए कपड़ों में की वॉक

सोनम वीडियो में रोहित बल के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद रंग की फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी हैं, जिसके साथ बेज कलर की प्रिंटेड जैकेट थी। सोनम ने अपने बालों को पीछे की तरफ जूड़े में बांध रखा था और उसमें लाल गुलाब लगाए थे।

सोनम कपूर ने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल के डिजाइन किए हुए आउटफिट में रैंप वॉक की।

सोनम कपूर ने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल के डिजाइन किए हुए आउटफिट में रैंप वॉक की।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

सोनम कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को देखकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स सोनम को ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनको देखकर इमोशनल फील कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘काश आप सच में रोतीं, तब वो ज्यादा असली लगता।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ओवर एक्टिंग।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों, मेरी हंसी नहीं रुक रही है।’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर फिल्मों में इतनी एक्टिंग की होती तो कुछ काम तो मिल ही जाता।’

आखिरी फिल्म ब्लाइंड साल 2023 में रिलीज हुई

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की आखिरी फिल्म ब्लाइंड साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से पहले शूट किया था। बेटे वायु के जन्म के बाद से सोनम ने फिल्मों से दूरी बना ली है। बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रप #वक #क #दरन #इमशनल #हई #सनम #कपर #फशन #डजइनर #रहत #बल #क #यद #कर #रन #लग #सशल #मडय #पर #यजरस #न #टरल #कय
2025-02-02 10:07:39
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonam-kapoor-got-emotional-during-the-ramp-walk-134401501.html