0

रोजगार के लिए लगेंगे सुरक्षा कार्य प्रशिक्षण शिविर: बुरहानपुर में 13 थाना परिसर में 24 फरवरी से होगी शुरुआत – Burhanpur (MP) News

फाइल फोटो- दिसंबर 2024 में भी शिविर लगे थे। इस दौरान लिखित परीक्षा भी हुई थी।

बुरहानपुर में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की पहल की जा रही है। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के सहयोग से सिक्युरिटी एण्ड इंटीलिजेंस सर्विसेस (एस.आई.एस.) इंडिया लिमिटेड पुणे व दिल्ली विशेष शिविरों का आयोजन कर रही है।

.

इन शिविरों में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदकों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद स्थायी रोजगार दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।

11 मार्च तक चलेगा शिविर शिविरों का आयोजन 24 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा। नेपानगर से शुरू होने वाले इन शिविरों का आयोजन शिकारपुरा, खकनार, निम्बोला, शाहपुर, धुलकोट, रक्षित केन्द्र बुरहानपुर, नावरा, देड़तलाई, अजाक, गणपति नाका, लालबाग और यातायात थाना में किया जाएगा।

सभी शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। इस पहल से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा।

जानिए कहां कब लगेंगे शिविर-

– थाना परिसर नेपानगर में 24 फरवरी

– थाना परिसर शिकारपुरा में 25 फरवरी

– थाना परिसर खकनार में 27 फरवरी

– थाना परिसर निम्बोला में 2 मार्च

– थाना परिसर शाहपुर में 3 मार्च

– चौकी धुलकोट थाना निम्बोला 4 मार्च

– रक्षित केन्द्र परिसर बुरहानपुर में 5 मार्च

– चौकी परिसर नावरा में 6 मार्च

– चौकी देड़तलाई थाना नेपानगर 7 मार्च

– थाना अजाक 8 मार्च, थाना गणपति नाका 9 मार्च

– थाना लालबाग 10 मार्च, थाना यातायात में 11 मार्च को शिविर आयोजित रहेंगे।

#रजगर #क #लए #लगग #सरकष #करय #परशकषण #शवर #बरहनपर #म #थन #परसर #म #फरवर #स #हग #शरआत #Burhanpur #News
#रजगर #क #लए #लगग #सरकष #करय #परशकषण #शवर #बरहनपर #म #थन #परसर #म #फरवर #स #हग #शरआत #Burhanpur #News

Source link