रोजगार सहायक संगठन ने कलेक्टर में ज्ञापन दिया।
ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में मोर्चा खोल दिया। संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कहा कि ग्राम रोजगार सहायक की सीआर लिखने का अधिकार हाल में ही पंचायत मंत्री ने सरपंचों को दे दिया है। हम लोग गोपनीय रिपोर्ट लिखन
.
सीआर लिखने का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ही दिया जाए। प्रशासनिक व्यवस्था को भांग ना किया जाए। ग्राम रोजगार सहायकों के आत्महत्या एवं मानसिक प्रताड़ना के कारण मृत्यु की घटनाएं बढ़ गई है। अत्यधिक काम के दबाव के कारण कई ग्राम रोजगार सहायकों ने आत्महत्या कर ली है। गंभीर बीमारी से भी कई रोजगार सहायकों की मौत हो चुकी है।
संगठन ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक को शीघ्र ही आर्थिक सहायता दी जाए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्यस्थल के वातावरण में सुधार किया जाए।
#रजगर #सहयक #सगठन #न #खल #मरच #सरपच #क #सआर #लखन #क #अधकर #क #समपत #करन #क #मग #सएम #क #नम #दय #जञपन #Khandwa #News
#रजगर #सहयक #सगठन #न #खल #मरच #सरपच #क #सआर #लखन #क #अधकर #क #समपत #करन #क #मग #सएम #क #नम #दय #जञपन #Khandwa #News
Source link