जिला अस्पताल पहुंचे परिजन और कांग्रेस नेता उत्तमपालसिंह।
खंडवा में बीती रात एक रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर जान दे दी। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम से पहले परिवार वालों ने आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगे प्रशासन के समक्ष रखीं। इनमें परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित आर्थिक मदद और
.
कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि परिवार के सदस्य को नौकरी पर रखा जाएगा। पंचायत या अन्य विभाग में जगह तलाश कर नौकरी देंगे। वहीं रेडक्रॉस के जरिये परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उत्तम पाल सिंह ने कलेक्टर से कहा कि किस विभाग में नौकरी दी जाएगी, पहले यह स्पष्ट कीजिए। बाकी आर्थिक मदद की राशि और सीईओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित आश्वासन दीजिए। इसके बाद ही पोस्टमार्टम के लिए सहमति देंगे।
मृतक पूर्व रोजगार सहायक गजेंद्र राठौड़।
पोस्टमार्टम रूम के बाहर एसडीएम, तहसीलदार मौजूद
गुलगांव रैय्यत में पदस्थ रहे रोजगार सहायक गजेंद्र राठौड़ को दो साल पहले बर्खास्त कर दिया था। गजेंद्र ने मंगलवार शाम को केनूद तालाब के पास सल्फास खा लिया। इससे पहले वीडियो बनाया और मौत का जिम्मेदार जनपद सीईओ रीना चौहान को बताया। मूंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बुधवार सुबह जिला अस्पताल के बाहर राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हो गए। एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार महेश सोलंकी सहित मूंदी पुलिस मौजूद हैं।
संबंधित खबर को पढ़ें
रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड:वीडियो में जनपद CEO को बताया जिम्मेदार; 8 महीने से बर्खास्त चल रहा था
#रजगर #सहयक #ससइड #कसजनपद #CEO #पर #FIR #क #मग #पसटमरटम #स #पहल #लखत #आशवसन #पर #अड़ #परवर #वल #कह #सरकर #नकर #द #जए #Khandwa #News
#रजगर #सहयक #ससइड #कसजनपद #CEO #पर #FIR #क #मग #पसटमरटम #स #पहल #लखत #आशवसन #पर #अड़ #परवर #वल #कह #सरकर #नकर #द #जए #Khandwa #News
Source link