बड़वानी। 41 वी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस इंदौर में रोटरी क्लब बड़वानी की मेम्बरशिप को 50 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने बताया कि रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के भंडारी रिसोर्ट इंदौर में 3 दिवसी
.
कार्यक्रम में फिल्मी सितारे राकेश बेदी, सुशांतसिंह, जूनियर अमिताभ,जूनियर गोविंदा, जूनियर राजेशखन्ना ने एंटरटेनमेंट किया। वरिष्ठ पत्रकार एवम विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ व नेत्रहीन बिजनेस मेन व समाज सुधारक भावेश भाटिया ने भी संबोधित किया।
डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर अनीश मालिक के कार्यकाल में रोटरी क्लब बड़वानी को 50 वर्ष होने पर गोल्डन जुबली क्लब अवॉर्ड रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट स्टेफीन ए आर्चिक द्वारा हस्ताक्षरित रोटेरियन जामिन हुसैन डीजी पीजीओ दारा दिया गया।
गवर्नर अनीश मालिक द्वारा बड़वानी क्लब के कार्यों की मंच से सराहना की गई। कार्यक्रम में क्लब अध्य्क्ष अशोक दोशी,क्लब सचिव ललित जैन,डॉक्टर पहाडिया, कोषाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, सुरेखा दोशी ,रानू जैन उपस्थित रहे।
#रटर #कलब #बड़वन #क #सल #हए #इदर #म #मल #इटरनशनल #गलडन #जबल #अवरड #Barwani #News
#रटर #कलब #बड़वन #क #सल #हए #इदर #म #मल #इटरनशनल #गलडन #जबल #अवरड #Barwani #News
Source link