0

रोशनी चौकी प्रभारी, एक एएसआई सस्पेंड: एक्सीडेंट केस में रुपए मांगने का आरोप, एसपी ने एएसपी को जांच सौंपी – Khandwa News

एसपी ने निलंबित करने की कार्रवाई की है।

रूपए के लेनदेन के आरोप में मंगलवार शाम खंडवा एसपी ने रोशनी चौकी प्रभारी और वहां पदस्थ एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया। मामला एक्सीडेंट केस में कंटेनर मालिक से रूपए मांगने का है। जानकारी के अनुसार, नागपुर के रहने वाले कंटेनर मालिक ने इंदौर आईजी से शिकायत

.

एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, रोशनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमेश मोरे, एएसआई अकलीम खान को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने एक्सीडेंट केस में किसी वाहन वाले से रूपए की डिमांड की थी। शिकायत मिलने पर एसडीओपी से जांच कराई थी। प्रथम दृष्टया आरोप सही लगा इसलिए कार्रवाई की गई है।

एडिशनल एसपी को जांच साौंप दी गई है एसपी राय ने बताया कि मामले में दोनों अधिकारियों को निलंबित करते हुए रोशनी चौकी से हटा दिया है। इस केस में आगे की जांच एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी करेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि हाल ही में रमेश मोरे को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिली थी। उन्हें एक महीने पहले ही रोशनी चौकी का प्रभारी बनाया गया था।

#रशन #चक #परभर #एक #एएसआई #ससपड #एकसडट #कस #म #रपए #मगन #क #आरप #एसप #न #एएसप #क #जच #सप #Khandwa #News
#रशन #चक #परभर #एक #एएसआई #ससपड #एकसडट #कस #म #रपए #मगन #क #आरप #एसप #न #एएसप #क #जच #सप #Khandwa #News

Source link