0

रोहन-शिवानी ने करियर में बड़ा करने की ठानी, बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप-30 में पहुंचने का टारगेट – India TV Hindi

रोहन-शिवानी ने करियर में बड़ा करने की ठानी, बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप-30 में पहुंचने का टारगेट – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रूत्विका शिवानी

रूत्विका शिवानी चोट से लगातार संघर्ष करने के कारण बैडमिंटन में उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं हासिल कर सकीं जबकि रोहन कपूर लंबे समय तक डबल्स मुकाबलों के लिए सही खिलाड़ी के साथ जोड़ी नहीं बना सके लेकिन दोनों को मिक्सड डबल्स में जोड़ी बनाने के बाद करियर में तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। रूत्विका और रोहन की जोड़ी पिछले सीजन से मिक्सड डबल्स देश की दूसरी सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है। यह जोड़ी विश्व रैंकिंग में 37 वें स्थान पर काबिज है। 

रैंकिंग बढ़ाने पर रोहिन कपूर का है ध्यान

रोहन कपूर ने कहा कि इससे पहले मैं जब भी टॉप 32 या 35 में पहुंचता था मेरा युगल साथी मुझे छोड़ देता था या चोटिल हो जाता था। मेरे लिए यह काफी मुश्किल रहा है लेकिन मुझे में अच्छा करने का जज्बा बरकरार है। अब रूत्विका के साथ मेरी जोड़ी बनी है, मुझे उम्मीद है कि हम टॉप 30 में पहुंच कर अपने सफर को जारी रखेंगे। 

पिछले एक साल में हासिल की हैं कई सफलताएं

रोहन और रूत्विका की जोड़ी ने एक साल से कम समय में रायपुर और तेलंगाना में दो भारतीय इंटरनेशनल चैलेंजर्स में जीत हासिल की है और तुर्की में फाइनल में पहुंचे। यह जोड़ी पिछले साल दिसंबर में ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। रोहन ने बताया कि हम टॉप लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहे हैं , इसलिए हमें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 

भारतीय जोड़ी के सामने मंगलवार को 240,000 डॉलर इनामी थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में चीनी ताइपे के पो यू लाई और जिओ मिन लिन की चुनौती होगी। रूत्विका शिवानी ने इंडिया ओपन के दौरान बातचीत में कहा था कि मैं और रोहन अप्रैल से एक साथ खेल रहे हैं। ऐसे में हमारी जोड़ी बने छह-आठ महीने हुए हैं और हमारा लक्ष्य कुछ बड़ा हासिल करने का है। जब हमने एक साथ खेलना शुरू किया तो हमारा मुख्य लक्ष्य नेशनल लेवल के टूर्नामेंट्स और फिर चैलेंजर्स स्तर पर जीत दर्ज करने का था। इसे हासिल करने के बाद हमने बड़ा लक्ष्य बनाया है। मैं अब चोट से मुक्त हूं और मैं टॉप लेवल पर खेलना जारी रखना चाहती हूं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

2012 में रणजी ट्रॉफी मैच में इस खिलाड़ी के अंडर खेले थे कोहली, अब युवा आयुष बडोनी होंगे नए कैप्टन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस तारीख से मिलेंगे टिकट, इतने कम रुपए में उठा सकेंगे मैच का लुत्फ



[full content]

Source link
#रहनशवन #न #करयर #म #बड #करन #क #ठन #बडमटन #रकग #म #टप30 #म #पहचन #क #टरगट #India #Hindi