0

रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना: दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे, पहले टेस्ट से ब्रेक लिया था

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित शर्मा की यह फोटो शनिवार की है। जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। उन्हें शनिवार (23 नवंबर) देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रोहित ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ब्रेक लिया था।

रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली। वहीं केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभाले। रोहित दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे।

रोहित के अलावा बाकी भारतीय टीम 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। रोहित ने BCCI और सिलेक्शन कमेटी को पहले ही बता दिया था कि वे पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट कल से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जो डे-नाइट मैच है।

दूसरी बार पिता बने रोहित टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया। रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था।

2015 में की थी शादी रोहित ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी की थी। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। समायरा अब 5 साल की हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 32 साल बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, टीम फिर 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जीतने ही होंगे।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

यशस्वी ने एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाए:बुमराह ने कपिल देव की बराबरी की; इंडिया के खिलाफ AUS का दूसरा लोएस्ट स्कोर

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ओपनर्स 172 रन की पार्टनरशिप करने के बाद नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में नाथन लायन के खिलाफ 100 मीटर का सिक्स लगाते ही जायसवाल टेस्ट के किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रहत #ऑसटरलय #क #लए #रवन #दसर #टसट #म #टम #क #हसस #हग #पहल #टसट #स #बरक #लय #थ
[source_link