0

रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे शमी: दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल किए जाने की संभावना; वर्ल्ड कप में चोटिल हुए थे

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

इंदौर में मो. शमी के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फीजियो नितिन पटेल (सबसे बाएं)।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कप्तान रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। उनके टीम में शामिल होने पर फैसला पहले मैच के बाद ही लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर को BCCI सूत्र ने बताया, रोहित पर्थ टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उनके साथ ही शमी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। रोहित निजी कारणों से टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे। टीम के बाकी मेंबर्स 11 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम वहां 5 टेस्ट मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी इंटरनेशनल, एंकल सर्जरी कराई

जनवरी 2023 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

जनवरी 2023 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

34 साल के शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे।

एक साल बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच से वापसी की

शमी ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की। उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली इनिंग में 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट लिए।

सूत्रों के मुताबिक, शमी की फिटनेस परखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। अगर वे फिट हो जाते हैं तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है। फीजियो नितिन पटेल को भी उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए इंदौर भेजा गया है।

बंगाल कोच बोले- शमी अच्छी फॉर्म में, जितनी बॉलिंग करें, बेहतर होंगे

बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा था कि 1 साल बाद कोई भी क्रिकेट खेलता है तो चीजें उतनी आसान नहीं होती, लेकिन शमी का फिटनेस लेवल देखकर लगता है कि उन्होंने जो काम किया वह बहुत ही अच्छा किया है। उन्होंने 10 ओवर डाले है, जिसमें उनकी रिदम काफी अच्छी थी।

शुक्ला ने कहा, “शमी को देखकर लग रहा है कि वह मैच खेलने जा सकता है। जितनी बॉलिंग करेगा, अभी उसके लिए उतना अच्छा है। नेट पर बॉलिंग और मैच में बॉलिंग करने में जमीन-आसमान का फर्क होता है।”

दूसरी बार पिता बने रोहित, पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया जाएंगे टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को देर रात बेटे को जन्म दिया।

रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे। हालांकि, बेटे के जन्म के बाद माना जा रहा है कि वह 22 नंवबर को शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। पूरी खबर

शमी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर में शमी का कमबैक, गेंदबाजी में संघर्ष करते दिखे:होल्कर स्टेडियम में 10 ओवर डाले, कोच बोले- यह बहुत अच्छा रिर्टन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 10 ओवर की बॉलिंग की। हालांकि गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#रहत #क #सथ #ऑसटरलय #रवन #हग #शम #दसर #टसट #मच #म #टम #म #शमल #कए #जन #क #सभवन #वरलड #कप #म #चटल #हए #थ
[source_link