0

रोहित बोले- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल का प्रेशर सभी पर: दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, हमें भी नहीं पता कि पिच कैसा बिहेव करेगी

रोहित बोले- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल का प्रेशर सभी पर: दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, हमें भी नहीं पता कि पिच कैसा बिहेव करेगी

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित शर्मा ने कहा, दुबई में 4-5 की तरह की पिचों का इस्तेमाल हो रहा है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई उनका होमग्राउंड नहीं है। यहां तीनों ही मैचों में पिच ने अलग तरीके से बिहेव किया। इसलिए उन्हें भी यहां किसी तरह का एडवांटेज नहीं है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बोले, हमारे लिए स्पिनर्स को खेलना बड़ा चैलेंज है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। रोहित ने मैच से पहले कहा कि सेमीफाइनल का प्रेशर दोनों ही टीमों पर है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें भी नहीं पता कि इन पिचों पर क्या होने वाला है। सेमीफाइनल में कौन सी पिच मिलेगी, लेकिन जो भी मिले, हमें उसके हिसाब से ढलना होगा। दुबई हमारा होमग्राउंड भी नहीं। हम भी यहां बहुत सारे मैच नहीं खेलते हैं, दुबई हमारे लिए भी नया ही है।’

रोहित शर्मा इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके।

रोहित शर्मा इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके।

ऑस्ट्रेलिया से फाइट पर रोहित बोले

QuoteImage

ऑस्ट्रेलिया कई सालों से चैलेंजिंग टीम रही है, इसलिए हमें उनसे फाइट मिलने की उम्मीद है। हम सेमीफाइनल की बातें करने लगे हैं, दोनों ही टीमों पर प्रेशर रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, हमें बस वही करते रहना है, जो हमने पिछले 3 मैचों में किया है। हम ऑस्ट्रेलिया के गेम को समझते हैं, इसलिए उनके हिसाब से खेलने का प्लान बना रहे हैं।

QuoteImage

पिच ने हर बार अलग बिहेव किया रोहित ने आगे कहा, ‘हमने जो तीनों मैच खेले, उनमें पिच धीमी जरूर रही, लेकिन हर बार बिहेवियर अलग रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों की बॉल स्विंग हो रही थी। हमारे पेसर्स ने जब शुरुआती 2 मैचों में बॉलिंग की, तब उन्हें उतनी स्विंग नहीं मिली। शाम के समय थोड़ी ठंड होती है, तब जरूर हल्की स्विंग मिलनी शुरू हो गई थी।

हमें भी नहीं पता कि कौनसी पिच कैसा बिहेव करेगी। सभी एक जैसी दिखती है, लेकिन जब उन पर खेलने उतरते हैं तो उनका बिहेवियर अलग हो जाता है। पिच हमारे लिए भी उतनी ही चैलेंजिंग है, जितनी बाकी टीमों के लिए है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच के हिसाब से खुद को ढालना ही होता है।’

रोहित शर्मा ने कहा, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

रोहित शर्मा ने कहा, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

4 स्पिनर्स खिलाने पर सोचना होगा रोहित ने आगे कहा, ‘हमें 4 स्पिनर्स खिलाने के बारे में सोचना भी होगा। बॉलिंग के हिसाब से जो भी फिट बैठेगा, हम उसे ट्राई करेंगे। हम सही बॉलिंग कॉम्बिनेशन के बारे में सोच रहे हैं। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखलाई। अब ये टीम मैनेजमेंट पर है कि उन्हें कैसे प्लेइंग-11 में फिट करना है। जब वे पीक फॉर्म में होते हैं तो बैटर्स को उन्हें पढ़ने में परेशानी होता है। हम अब ऑस्ट्रेलिया के हिसाब से सोच रहे हैं, उनके खिलाफ अगर वरुण फिट बैठे तो उन्हें जरूर मौका मिलेगा।’

स्पिनर्स को खेलना चैलेंजिंग होगा- स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले कहा, ‘चक्रवर्ती ही नहीं, टीम के बाकी स्पिनर्स भी हमारे लिए चैलेंजिंग साबित होंगे। हमने स्पिन को टैकल करने का प्लान बना लिया है, देखते हैं प्लान कैसे काम करता है। बड़े मैच का प्रेशर तो रहता ही है।

ट्रैविस हेड अच्छा खेल रहे हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खुलकर शॉट्स खेले। उम्मीद है कि उनका फॉर्म बरकरार रहेगा। भारत ने सभी मैच दुबई में ही खेले, इसलिए उन्हें पता है कि पिच कैसा बिहेव करेगी। पिच धीमी ही रहने की उम्मीद है।’

स्टीव स्मिथ (दाएं) को उम्मीद है कि ट्रैविस हेड (बाएं) एक बार फिर भारत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

स्टीव स्मिथ (दाएं) को उम्मीद है कि ट्रैविस हेड (बाएं) एक बार फिर भारत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

दुबई में 4 मार्च को सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। भारत ने जहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के मुकाबले बारिश में धुल गए।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#रहत #बल #ऑसटरलय #स #समफइनल #क #परशर #सभ #पर #दबई #हमर #हमगरउड #नह #हम #भ #नह #पत #क #पच #कस #बहव #करग