0

रोहित बोले- मैं अपने प्लान के साथ आया था: गिल ने कहा, रोहित की बैटिंग देखना अलग अहसास; 350 अच्छा स्कोर होता- बटलर

रोहित बोले- मैं अपने प्लान के साथ आया था: गिल ने कहा, रोहित की बैटिंग देखना अलग अहसास; 350 अच्छा स्कोर होता- बटलर

कटक9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित ने 30 बॉल पर हाफ सेंचुरी और 76 बॉल पर सेंचुरी लगाई।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने कटक वनडे 4 विकेट से जीता। 305 रन के स्कोर को रोहित की शानदार शतकीय पारी के चलते भारत ने 44.3 ओवर में हासिल कर लिया।

रविवार को प्लेयर ऑफ द मैच रोहित बोले, मैं अपने प्लान के साथ खेलने आया था। इंग्लिश कैप्टन बटलर ने कहा, रोहित वनडे क्रिकेट के टॉप क्लॉस बैटर हैं। शुभमन ने कहा, रोहित की बैटिंग देखना अलग अहसास है।

पढ़िए मैच के बाद कप्तान और प्लेयर्स ने क्या कहा…

मैं अपने प्लान के साथ आया था: रोहित प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम के लिए रन स्कोर करने के बाद अच्छा लगा। सीरीज हमारे नाम हो गई। मैंने शानदार बल्लेबाजी की। वनडे एक ऐसा फॉर्मेट में है, जो टी-20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से काफी छोटा है। फिर भी, आपको सिचुएशन के हिसाब से बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। कटक की पिच काली मिट्टी की है, इस पर आपको बाउंस का अंदाजा नहीं होता है। ऐसी पिच पर सीधे बल्ले से खेलना सही होता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इंग्लिश बॉलर्स बॉडी लाइन गेंदबाजी कर रहे थे। मैं अपने प्लान के साथ आया था। बॉलर्स रूम नहीं दे रहे थे। मैंने बॉल गैप्स में डालकर रन बनाए। गिल और श्रेयस ने अच्छा साथ दिया। एक टीम के तौर पर मैं और गिल एक-दूसरे की बल्लेबाजी को देखते हैं। गिल टॉप क्लास प्लेयर हैं। वे मुश्किल सिचुएशन में घबराते नहीं हैं।’

शुभमन बोले- रोहित की बैटिंग देखना अलग अहसास शुभमन ने कहा, ‘बैटिंग के दौरान मैं अच्छा महसूस कर रहा था। रोहित भाई के साथ बैटिंग करना हमेशा अच्छा रहता है। नॉन-स्ट्राइकर एंड से उनकी बैटिंग देखने का अहसास अलग रहता है। पिच पर कुछ गेंदें धीमी रह रही थीं, लेकिन सेट होने के बाद सबकुछ ठीक रहा। रोहित के साथ यही बातें हो रही थीं कि सेट होने के बाद गेंदबाजों को डोमिनेट करना है।’

रोहित टॉप क्लॉस बैटर- बटलर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमने मैच में कई सारी चीजें सही कीं। पहले बल्लेबाजी कर 300 रन अच्छा स्कोर था। हम उस स्कोर में 50 रन और जोड़ सकते थे। रोहित ने तेजी से बल्लेबाजी की। वे वनडे क्रिकेट के टॉप क्लॉस बैटर हैं। भारत ने हर फील्ड में शानदार खेल दिखाया। हार के बावजूद हमने कई बॉक्स टिक किए। टीम को पॉजिटिव रहने की जरूरत हैं।’

सॉल्ट ने मुझे ज्यादा स्ट्राइक दी- डकेट इंग्लैंड की तरफ से 65 रन बनाने वाले बेन डकेट ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी। पावरप्ले के ओवर्स में गेंद नीचे रह रही थी। सॉल्ट के साथ हमने डिसाइड किया था कि मैं तेज खेलूंगा और वे मेरा साथ देंगे। उन्होंने मुझे ज्यादा स्ट्राइक दी, क्योंकि मैं गेंद को अच्छी तरह से टाइम कर रहा था। 300 एक अच्छा स्कोर था।’

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#रहत #बल #म #अपन #पलन #क #सथ #आय #थ #गल #न #कह #रहत #क #बटग #दखन #अलग #अहसस #अचछ #सकर #हत #बटलर