0

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही हुए फेल, पहले मैच में ही फैंस को किया निराश – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी थी। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट मैच होने जा रहा है। यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ पिंक बॉल से दो दिनों का प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है।

पहले ही मैच में फेल हुए रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ओपन करने के लिए नहीं आए। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा ओपन करेंगे और केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खलने के लिए कहा जाएगा, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी जिम्मेदारियों ने अच्छे से निभाया और केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने के लिए भेजा। रोहित शर्मा इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और वह 11 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मुकाबले में फैंस को निराश कर दिया। उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी।

पहले मैच में नहीं खली टीम इंडिया को कमी

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की कुछ खास कमी नहीं खली थी। उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने उस मुकाबले को 295 रनों से जीता। रोहित शर्मा हाल ही में फिर से पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच में अब एक्शन में नजर आएंगे। यह मैच 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

यह भी पढ़ें

Pink Ball से इस भारतीय गेंदबाज ने बरपाया कहर, पीएम इलेवन के खिलाफ झटके 4 विकेट

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हुआ निधन, टेस्ट में बनाए 4000 से ज्यादा रन

Latest Cricket News



Source link
#रहत #शरम #ऑसटरलय #पहचत #ह #हए #फल #पहल #मच #म #ह #फस #क #कय #नरश #India #Hindi
[source_link