रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाली पहली टीम – India TV Hindi
भारतीय क्रिकेट टीम
India vs New Zealand Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। भारत ने ग्रुप स्टेज में तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से खेला और उसे 44 रनों से जीत लिया। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
भारतीय टीम ने किया कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसके दो गेंदबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही सीजन में पांच विकेट हॉल हासिल किए हों और ऐसा कमाल रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ है। इससे पहले किसी और टीम के गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाए थे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ और वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने हासिल किए थे पांच विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन दिए थे और कुल पांच विकेट हासिल किए थे। तब उन्होंने बांग्लादेश की टीम को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। शमी की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक होती है और बल्लेबाज जल्दी उनकी गेंदों को समझ नहीं पाता है। इसी वजह से उन्हें विकेट मिलता है।
वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया स्पिन का जादू
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की तरफ वरुण चक्रवर्ती तुरुप का इक्का साबित हुए। प्लेइंग इलेवन में उन्हें हर्षित राणा की जगह शामिल किया था। इसके बाद वह अपने प्रदर्शन के दम पर कप्तान और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और टीम इंडिया को जिताकर ही दम लिया।
मैच में दिखा ऐसा नजारा
IND vs NZ के बीच मैच में जहां भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल हासिल किया। वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। जब एक ही मैच में दो बॉलर्स ने पांच विकेट हॉल लिए हों।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#रहत #शरम #क #कपतन #म #भरतय #टम #न #रच #इतहस #चपयस #टरफ #म #ऐस #करन #वल #पहल #टम #India #Hindi