रोहित शर्मा के लिए क्लार्क ने दिखाया बड़ा दिल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कही ये बात – India TV Hindi
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकला बंद हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी कप्तानी में दो टेस्ट हार चुकी है। खराब प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री और इरफान पठान जैसे दिग्गज सवाल उठा चुके हैं। अब उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है।
सिडनी टेस्ट में खेलेंगे रोहित: क्लार्क
माइकल क्लार्क ने कहा कि आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम से बाहर करेंगे। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं। जब आप कप्तान होते हैं तो आपको थोड़ी अधिक छूट भी मिलती है। लेकिन उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। लेकिन वे रोहित को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने की अनुमति देंगे। मुझे नहीं पता कि सिडनी उनका आखिरी टेस्ट होगा या नहीं। मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे हैं या टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारत के पास क्या योजना है।
क्लार्क ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रोहित कप्तानी के लिहाज से कैसा महसूस करते हैं। अभी वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से सिडनी में खेलेंगे। रोहित का कप्तान के तौर पर औसत 30.58 है लेकिन इससे पहले उन्होंने 46.87 की औसत से रन बनाए थे। इस साल वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
नीतिश रेड्डी को भी दी खास सलाह
माइकल क्लार्क ने ‘बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ में कहा कि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वाला यह युवा रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि उसे छठे नहीं तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। वह 21 साल का खिलाड़ी है, अविश्वसनीय। पूरी सीरीज में उसे कमतर आंका गया है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम के प्लेयर्स से मिले ऑस्ट्रेलियाई PM, बुमराह के लिए कही कानून पास करने की बात
आईसीसी रैंकिंग ने खोल दी टीम इंडिया के तीरंदाजों की पोल, रोहित, कोहली और पंत को देख आपको भी आएगी शर्म
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#रहत #शरम #क #लए #कलरक #न #दखय #बड #दल #ऑसटरलयई #खलड #न #कह #य #बत #India #Hindi