0

लकड़बग्घे के हमले में शख्स घायल: मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, तभी पैर दबोच लिया – Agar Malwa News

आगर मालवा जिले के लाखाखेड़ी के जंगल में लकड़बग्घे ने 50 साल के शख्स पर हमला कर दिया। लकड़बग्घे ने शख्स के पैर को दबोच लिया, जिससे वह घायल हो गया।

.

जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में पदस्थ एसआई आरएल पवार ने बताया कि लाखाखेड़ी निवासी पर्वतलाल रविवार दोपहर 3 बजे घायल अवस्था में लाया गया था। उसने बताया कि वह जंगल के बाहर स्थित मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, तभी लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए और जैसे-तैसे लकड़बग्घे को भगाकर शख्स की जान बचाई। मामले में वन विभाग के बीट प्रभारी छगन परमार का कहना है कि घायल को डिप्टी रेंजर लाखन सिंह ने तत्काल 1000 रुपए की सहायता दी है। यदि शख्स को निजी तौर पर इलाज कराना पड़ा तो विभाग खर्च उठाएगा।

#लकड़बगघ #क #हमल #म #शखस #घयल #मदर #स #दरशन #कर #लट #रह #थ #तभ #पर #दबच #लय #Agar #Malwa #News
#लकड़बगघ #क #हमल #म #शखस #घयल #मदर #स #दरशन #कर #लट #रह #थ #तभ #पर #दबच #लय #Agar #Malwa #News

Source link