ग्वालियर| अंचल की सुख समृद्धि की कामना के साथ लक्षचंडी महायज्ञ का आयोजन 14 से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है। शनिवार को मेला परिसर में भूमिपूजन किया गया। आचार्य विष्णुकांत शास्त्री ने महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरि, हरिदास महाराज, आनंद गिरि, बरूआ बाबा, स
.
चंबल विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया महायज्ञ में 21 आचार्य 11 हजार विद्वान ब्राह्मण एक लाख दुर्गा सप्तशती के पाठ करेंगे। महायज्ञ के लिए 11 नदियों, 5 महासागरों 1 सरोवर आैर दो देवी स्थानों से जल लाया जाएगा। महायज्ञ के दौरान 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भागवत कथा कहेंगे। सुबह 6 से 11 बजे तक यज्ञ का कार्यक्रम चलेगा।
#लकषचड #महयजञ #क #लए #मल #परसर #पर #कय #भमपजन #Gwalior #News
#लकषचड #महयजञ #क #लए #मल #परसर #पर #कय #भमपजन #Gwalior #News
Source link