इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम अगले महीने से शुरू होने वाला है। यहां एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने लक्ष्मीबाई नगर एवं महू रेलवे स्टेशन को विकल्प के तौर पर तैयार करवाया है।
.
सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां चल रहे कामों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पूर्व में भी लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन के कार्य को गति देने के लिए सांसद लालवानी ने अधिकारियों के साथ मिलकर दौरा किया था।
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए 105 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अगले महीने से शुरू हो रहा है। उसके पहले लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए 105 करोड रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं।
लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग, दो नए प्लेटफार्म, दो फुट ओवर ब्रिज, 8 लिफ्ट, अतिरिक्त लूप लाइन, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, सुविधा गृह, पार्किंग, पीने के पानी की सुविधा, पार्सल ऑफिस, फूड प्लाजा, क्लॉक रूम, बेबी केयर रूम, एटीएम मशीन समेत कई सुविधाएं होंगी।
#लकषमबई #नगर #सटशन #पर #करड़ #रपए #क #डवलपमट #वरक #इदर #क #वरलड #कलस #सटशन #बनन #क #तयर #म #महलकषमबई #नगर #क #कर #रह #डवलप #Indore #News
#लकषमबई #नगर #सटशन #पर #करड़ #रपए #क #डवलपमट #वरक #इदर #क #वरलड #कलस #सटशन #बनन #क #तयर #म #महलकषमबई #नगर #क #कर #रह #डवलप #Indore #News
Source link