0

लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में जीते: दोनों भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के राउंड-2 में पहुंचे, एचएस प्रणय बाहर

लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में जीते: दोनों भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के राउंड-2 में पहुंचे, एचएस प्रणय बाहर

  • Hindi News
  • Sports
  • Pv Sindhu| All England Badminton 2025 Live Update; Pv Sindhu Lakshya Sen Hs Prannoy

बर्मिंघम9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। दोनों राउंड-2 में पहुंच गए हैं। जबकि एचएस प्रणय पहले राउंड से बाहर हो गए हैं।

मंगलवार को लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में चाइनीज ताइपे के सु ली यंग को 13-21, 21-17 और 21-15 से हराया। वहीं, एचएस प्रणय को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने 53 मिनट चले इस मुकाबले में 21-19, 21-16 से हराया। विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में भारत की मालविका बंसोड़ ने जेएम येओ को 21-13, 10-21, 21-17 से हराया।

राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-3 इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनथन क्रिस्टी से होगा। जबकि मालविका जापान की अकाने यामागुची से खेलेंगी।

वर्ल्ड नंबर-28 मालविका बंसोड़ ने 12वीं रैंक की खिलाड़ी जेएम येओ को हराया।

वर्ल्ड नंबर-28 मालविका बंसोड़ ने 12वीं रैंक की खिलाड़ी जेएम येओ को हराया।

लक्ष्य Vs यंग: पहला सेट गंवाने के के बाद वापसी की लक्ष्य ने पहला सेट 13-21 से गंवाया। शुरुआत में ही चाइनीज ताइपे के सु ने शानदार स्मैश लगाकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में 12-8 से पिछड़ने के बाद लक्ष्य सेन ने अपने डिफेंस पर काम किया और 21-17 से जीता। तीसरे सेट में एकतरफा अंदाज में खेलते हुए लक्ष्य ने अपने बैक स्मैश शॉट का प्रयोग किया और 21-15 का स्कोर करके मैच जीत लिया।

लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में चाइनीज ताइपे के सु ली यंग को 13-21, 21-17 और 21-15 से हराया।

लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में चाइनीज ताइपे के सु ली यंग को 13-21, 21-17 और 21-15 से हराया।

प्रणय Vs पोवोव ​​​​​: बढ़त बनाने के बाद हारे प्रणय दुनिया के 29वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। वे पहले 6-1 से आगे थे, एक समय पहले गेम का स्कोर 15-12 हो गया, लेकिन पोवोव के दबाव के आगे पिछड़ गए। पोपोव ने 16-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 19-18 की बढ़त बनाई और फिर पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में पोपोव अधिक आत्मविश्वास में दिखे। उन्होंने 5-3 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 13-9 किया। प्रणय ने वापसी करते हुए 13-13 के स्कोर पर बबरारी हासिल कर लिया लेकिन फ्रांस के खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया।

फ्रांस के पोपोव ने प्रणय को सीधे सेटों में हराया।

फ्रांस के पोपोव ने प्रणय को सीधे सेटों में हराया।

125 साल पुराना है टूर्नामेंट का इतिहास 125 साल पुराने इस टूर्नामेंट में भारत को पिछले 23 साल से खिताब का इंतजार है। आखिरी टाइटल फुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था। गोपीचंद से पहले प्रकाश पादुकोण ने साल 1980 में पहली बार जीता था। हालांकि पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत 1899 में हुई थी। तब से अब तक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) इसका आयोजन करा रहा है।

———————————–

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पर डे-नाइट मैच होगा

दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर खेले जाने वाला मैच डे-नाइट होगा। यह एकमात्र टेस्ट 11 से 15 मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#लकषय #सन #और #मलवक #बसड #ऑल #इगलड #चपयनशप #म #जत #दन #भरतय #खलड़ #टरनमट #क #रउड2 #म #पहच #एचएस #परणय #बहर