0

लक्ष्य सेन का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर, लि शि फेंग ने दी मात

लक्ष्य सेन का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर, लि शि फेंग ने दी मात

Last Updated:

All England Open Badminton Championships भारत की सबसे बड़ी उम्मीद लक्ष्य सेन ने भी देश को निराश किया. उनको आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग …और पढ़ें

लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में हारकर आल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर

बर्मिंघम. भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी से हारी तो वहीं एचएस प्रणय भी टूर्नामेंट में उम्मीदों के बोझ तले दब गए. भारत की सबसे बड़ी उम्मीद लक्ष्य सेन ने भी देश को निराश किया. उनको आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग से हारकर बाहर होना पड़ा.

लक्ष्य को चीन के लि शि फेंग के खिलाफ 10- 21, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. महिला डबल्स में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल हार गई. त्रिसा और गायत्री को चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त लियू शेंगशू और तान निंग ने 21-14, 21-10 से मात दी.

मुझे भारत पहुंचने से पहले ही धमकी भरे कॉल्स आने लगे…वरुण चक्रवर्ती का हैरान करने वाला खुलासा

विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सेन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सेन थॉमस कप समेत पिछले दो मुकाबलों में शि फेंग को हरा चुके हैं लेकिन आज उनका सामना नहीं कर पाये. पेरिस ओलंपिक में पदक से मामूली अंतर से चुके 2022 के उपविजेता सेन ने अच्छी शुरूआत की थी. उन्होंने गत चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया लेकिन फेंग के खिलाफ वह लय कायम नहीं रख पाये.

फेंग ने पहला गेम सिर्फ 17 मिनट में जीत लिया. उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए अनावश्यक जोखिम नहीं लिया. शानदार स्मैश से उन्होंने 9-4 की बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11-4 की कर ली. एक समय अंतर 7-12 का हो गया लेकिन फेंग ने शानदार वापसी करते हुए फिर अंतर बड़ा कर लिया.

तलाक लेने के बाद ऐसे होली मनाती हैं टीम इंडिया के स्टार की X Wife, देख उड़ जाएंगे होश

दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फेंग ने 27 मिनट में जीत दर्ज कर ली. एक समय सेन 2-5 से पीछे थे लेकिन 37 शॉट की रेली के बाद 10-8 स्कोर कर लिया. ब्रेक तक उनके पास तीन अंक की बढत थी और 44 शॉट की रेली के बाद स्कोर 14-14 हो गया. फ्रें ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोर 17-15 कर लिया. सेन को ऊंगली में चोट भी लगी जिससे खून निकल गया और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. फेंग का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त शि यू कि या लो कीन यू से होगा.

homesports

लक्ष्य सेन का सफर खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर, लि शि फेंग ने दी मात

[full content]

Source link
#लकषय #सन #क #सफर #खतम #कवरटर #फइनल #म #हरकर #बहर #ल #श #फग #न #द #मत