0

लखनऊ प्रीमियर क्रिकेट लीग की तैयारी शुरु, इन खिलाड़ियों को ही मिलेगा मौका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नवनीत सहगल की अध्यक्षता में अब लखनऊ प्रीमियर क्रिकेट लीग की तैयारी शुरु कर दी गई है. इसके लिए शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के सभागार में लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नवनीत सहगल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में आईपीएल और यूपीसीएल की तरह लखनऊ प्रीमियर लीग की तैयारी शुरू होने की बात सामने आई.

लखनऊ प्रीमियर क्रिकेट लीग के अध्यक्ष डॉ नवनीत सहगल ने बताया कि अगले वर्ष फरवरी-मार्च के महीने में लखनऊ में प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन होगा. इस लीग के सभी क्रिकेट मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस क्रिकेट लीग के मुकाबले डे-नाइट होंगे. इसके साथ ही इस मुकाबले का लाइव प्रसारण भी होगा. इस लीग का कुल बजट 6 करोड़ रुपए रखा गया है.

सीएएल में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को ही टीम में मिलेगी जगह
डॉक्टर सहगल ने आगे बताया कि सीएएल में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को ही इस टीम में जगह मिलेगी. इस लीग के पहले सत्र में छः टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें खिलाड़ियों के चयन के लिए नीलामी की जाएगी. इस नीलामी के लिए बेस प्राइज़ भी जल्द ही तय हो जाएंगे. इस प्राइज़ को तीन भागों में ए, बी और सी की कैटेगरी में रखा जाएगा.

तैयार हो रही है स्टार क्रिकेटरों की सूची
लखनऊ प्रीमियर क्रिकेट लीग के अध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ प्रीमियर लीग की टीम के लिए लखनऊ के स्टार क्रिकेटरों की सूची तैयार हो रही है. इस समय लखनऊ में सौ से अधिक क्लब और अकादमी पंजीकृत हैं. इन क्लब और अकादमियों के उभरते क्रिकेटरों के पास यह सुनहरा अवसर होगा. इस वर्ष यूपी लीग में अपना लोहा मनवाने वाले शहर के स्टार क्रिकेटर सौर्य सिंह, अक्शदीप नाथ, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी पर फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी.

डॉक्टर सहगल कहना है कि इस प्रीमियर क्रिकेट लीग से लखनऊ के क्रिकेट के ग्राफ को संंवारने में मदद मिलेगी. इस लीग के जरिए खिलाड़ी खुद को अच्छी तरह से प्रदर्शित कर पाएंगे. इसके साथ ही साथ स्टार क्रिकेटरों को बड़ा प्लेटफार्म और आर्थिक मदद भी मिल सकेगी.

Tags: Cricket news, Local18, Lucknow news, Sports news

Source link
#लखनऊ #परमयर #करकट #लग #क #तयर #शर #इन #खलडय #क #ह #मलग #मक
[source_link