0

लखनऊ में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का दमदार प्रदर्शन: सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे, अब उन्नति से होगी सिंधु की टक्कर – Lucknow News

लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जा रही है। भारत की शीर्ष वरीय खिलाड़ी पीबी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गइ हैं। वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पीबी सिंधु ने महिला एकल के सेमीफाइ

.

पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत भी जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गए हैं। उनके साथ ही पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी पुरुष युगल और पिछली उपविजेता भारत की शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही है।

वहीं, महिला युगल में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. भी महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

यह तस्वीर प्रियांशु रजवात की है।

1 करोड़ 80 लाख रुपए की ईनामी राशि के लिए मुकाबला जारी

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

उनके खिलाफ प्रतिद्वंदी ने 15 अंक के बाद वापसी की और एक समय ऐसा लगा कि लक्ष्य ये गेम हार जाएंगे, लेकिन लक्ष्य ने अंतिम पलों में बेहतरीन शॉट खेलते हुए आसानी से जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य का अब अगले दौर में जापान के शोगो ओगावा से मुकाबला होगा, जिन्होंने आठवीं वरीय भारत के आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से हराया।

तस्वीर अश्वनी पोनप्पा और तनीषा की है।

तस्वीर अश्वनी पोनप्पा और तनीषा की है।

पीबी सिंधु ने चीन की डाई वांग को हराया

महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की डाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया। सिंधु आज के मैच के दोनों सेट में पकड़ बनाए रखीं। विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीबी सिंधु ने चीन की 118वीं विश्व रैंकिंग वाली प्रतिद्वंदी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। पीबी सिंधु की अगले दौर में भारत की उन्नति हुड्डा (ओडिशा ओपन 2022 विजेता) से टक्कर होगी।

जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया। पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को 21-13, 21-8 से हराया। प्रियांशु की अब सेमीफाइनल में सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी, जिन्होंने भारत के आर.संजीवी सतीश कुमार को 21-10, 22-20 से हराया।

यह तस्वीर लक्ष्य सेन की है।

यह तस्वीर लक्ष्य सेन की है।

युगल में भारत के खिलाड़ी सेमीफाइनल में

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने मलेशिया के लू बिंग कू व हो लो यी को 21-16, 21-13 से हराया। महिला युगल क्वार्टर फाइनल में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरी तनीषा क्रैस्टो ने पांचवीं वरीय हमवतन श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम को 21-12, 17-21, 21-16 से हराया।

महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने छठीं वरीय गो पेई की व तेओह मेई जिंग को 21-8, 21-15 से हराया।

तीसरी वरीय थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड व नुंटाकर्ण एम्सार्ड ने चीन की केंग शू लियांग व वांग तिंग जी को 21-12, 21-16 से व चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान ने चौथी वरीय भारत की रूतुपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा को 21-9, 21-4 से हराया।

Source link
#लखनऊ #म #पव #सध #और #लकषय #सन #क #दमदर #परदरशन #सयद #मद #बडमटन #चपयनशप #क #समफइनल #म #पहच #अब #उननत #स #हग #सध #क #टककर #Lucknow #News
[source_link